पढ़ें ये खास खबर- यहां बेकाबू हुआ कोरोना : शहर के 217 इलाकों में 386 नए संक्रमित मिले
कैबिनेट बैठक में सरकार ने फैसला लिया है कि, इंदौर और भोपाल में मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र विकसित करने के लिए दोनों ही शहरों के आसपास के नगरीय निकायों को जोड़कर दोनो शहरों को महानगर क्षेत्र के अनुसार विकसित भी किया जाएगा। इन क्षेत्रों की भविष्य की योजना भी मेट्रो लाइन के हिसाब से तैयार होगी। मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र के गठन का प्रस्ताव नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने रखा था, जिसे शिवराज कैबिनेट ने मंज़ूरी मिल गई है। इसके अलावा शिवराज कैबिनेट में आज सरकार ने कई अन्य अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई। आइये जानें…।
शिवराज कैबिनेट में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
पढ़ें ये खास खबर- हर रोज सामने आ रहे हैं सबसे अधिक केस, अब तक 90 हज़ार से ज्यादा लोगों में फैला संक्रमण, 1791 की मौत
पीएम मोदी के जन्म सप्ताह पर होंगे ये कार्यक्रम
शिवराज कैबिनेट की वर्चुअल बैठक में पीएम मोदी के जन्म दिन पर सेवा सप्ताह आयोजित किया जाएगा। 17 सितंबर को पात्रता पर्ची वितरण होगा। प्रदेश की 2536 दुकानों पर ये कार्यक्रम होगा। इसमें मंत्री, विधायक, सांसद शामिल होंगे। इस दिन आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों को पौष्टिक आहार के तौर पर अंडे के बजाए दूध वितरण होगा। उसके अगले दिन यानि 18 सितंबर को सरकार फसल बीमा की राशि किसानों के खाते में डाली जाएगी। 19 सितंबर को वनाधिकार पट्टों का वितरण होगा। 20 सितंबर को स्व सहायता समूह को राशि दी जाएगी। 21 सितंबर को ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर्स के खातों में 10 हजार रुपए जमा होंगे। 22 सितंबर को किसानों को जीरो फीस दी ब्याज पर ऋण मुहैया कराने का कार्यक्रम होगा। 23 सितंबर को संबल योजना के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित कार्यक्रम होगा।