एसआइ अरविंद खत्री के मुताबिक, पीडि़त मेडिकल छात्रा की शिकायत पर आरोपी यावर खान, उसका भाई अलिस खान, शहनवाज खान के खिलाफ छेड़छाड़ व अन्य धारा में केस दर्ज किया गया है। छात्रा ने बताया, वह पिछले कुछ समय से उषा गंज छावनी स्थित ए फीट जोन जिम जा रही थी। एक्सरसाइज के दौरान अश्लील कमेंट कर ट्रेनर व अन्य छेड़छाड़ करने लगे। ट्रेनर ही जिम का मालिक है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें : Weather Alert : 32 जिलों के लिए अलर्ट, आंधी के साथ होगी धुंआधार बारिश
ये भी पढ़ें : एक हफ्ते में ई-रिक्शा के नए रजिस्ट्रेशन बंद करने की तैयारी
फोन लगाकर पूछते हैं खाना खाया कि नहीं…
बजरंग दल के प्रवीण दरेकर कार्यकर्ताओं के साथ आरोपी के जिम के बाहर विरोध-प्रदर्शन करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बताया, पीडि़ता जनवरी से जिम आ रही है। ट्रेनर यावर खान ने छात्रा से छेड़छाड़ की है। वह गंदे कमेंट करता था। आरोप है कि युवती को आरोपी फोन लगाकर खाना खाया कि नहीं पूछते थे। इस वजह से युवती डर गई थी। उसका मानसिक संतुलन बिगड़ने लगा था। पीडि़ता जब हमारे संपर्क में आई तो हम विरोध करने जिम पहुंचे। यहां पुलिस से सख्त कार्रवाई और मकान तोड़ने की मांग की है।
पुलिस ने कहा- कार्रवाई कर रहे, निगम ने संपत्ति चिह्नित की
एसीपी तुषार सिंह ने बताया, पीडि़ता की शिकायत पर कार्रवाई कर रहे हैं। बजरंग दल ने दस बिंदु का ज्ञापन देने की बात कही है। सामने आए तथ्यों के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। इधर, घटना सामने आने के बाद आरोपियों के अवैध निर्माण मिले हैं। नगर निगम ने उन्हें चिन्हित कर नोटिस जारी किया है।
ये भी पढ़ें : डेयरियों में फैट जांचने लगेगी मशीन, मिलावटखोर दिखें तो इस नंबर पर करें कॉल