ये पकड़ाए
सलीम चौधरी पिता अल्ताफ हुसैन अब्दुल, जुबेर पिता हबीब हलाई, अनवर लाला पिता अल्हाहनूर और मेहजबीन पिता यासीन मिंया शेख। सम्राट के साथ इंदौर के होटल में सप्लाई की ड्रग्स डीआइजी मनीष कपूरिया ने बताया कि शातिर महिला अपराधी मेहजबीन शेख उर्फ पापा उर्फ बाजी वही महिला है जो सम्राट के साथ इंदौर के होटलों में ड्रग्स सप्लाई करती थी। उसने बताया कि वह आरोपी सलीम चौधरी और हैदर के साथ मिलकर एमडी ड्रग्स की तस्करी करने लगी थी। इसी दौरान उसकी पहचान कफिल खान से हुई, जिसके साथ मिलकर वह पेडलर बनी। इसके बाद उसने मुंबई शहर में छोटे-छोटे पेडलर्स से संपर्क कर पब, बार और रेव पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई का काम किया। धीरे-धीरे उसने अपनी पैठ बॉलीवुड में बनाई और वहां ड्रग्स सप्लाई की।
सलीम चौधरी पिता अल्ताफ हुसैन अब्दुल, जुबेर पिता हबीब हलाई, अनवर लाला पिता अल्हाहनूर और मेहजबीन पिता यासीन मिंया शेख। सम्राट के साथ इंदौर के होटल में सप्लाई की ड्रग्स डीआइजी मनीष कपूरिया ने बताया कि शातिर महिला अपराधी मेहजबीन शेख उर्फ पापा उर्फ बाजी वही महिला है जो सम्राट के साथ इंदौर के होटलों में ड्रग्स सप्लाई करती थी। उसने बताया कि वह आरोपी सलीम चौधरी और हैदर के साथ मिलकर एमडी ड्रग्स की तस्करी करने लगी थी। इसी दौरान उसकी पहचान कफिल खान से हुई, जिसके साथ मिलकर वह पेडलर बनी। इसके बाद उसने मुंबई शहर में छोटे-छोटे पेडलर्स से संपर्क कर पब, बार और रेव पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई का काम किया। धीरे-धीरे उसने अपनी पैठ बॉलीवुड में बनाई और वहां ड्रग्स सप्लाई की।
अरबों की संपत्ति के मालिक हैं सिंधिया, देशभर में हैं अनेक महल हवाला से पहुंचाते थे रुपए
आरोपियों ने बताया कि तस्करी के दौरान मिलने वाले रुपयों को वे लोग हवाला के माध्यम से एक राज्य से दूसरे राज्य भेजते थे। एएसपी जीपी पाराशर ने बताया कि मेहजबीन कई तरह के नशे करती है। उसे पता था कि पुलिस उसको ढूंढ रही है तो उसने मोबाइल की सिम और फोन दोनों तोड़कर फेंक दिए थे।
आरोपियों ने बताया कि तस्करी के दौरान मिलने वाले रुपयों को वे लोग हवाला के माध्यम से एक राज्य से दूसरे राज्य भेजते थे। एएसपी जीपी पाराशर ने बताया कि मेहजबीन कई तरह के नशे करती है। उसे पता था कि पुलिस उसको ढूंढ रही है तो उसने मोबाइल की सिम और फोन दोनों तोड़कर फेंक दिए थे।
इंटरनेट कॉल का उपयोग उसको जब भी किसी से संपर्क करना होता था तो वह इंटरनेट कॉल करती थी। लाइसेंस की आड़ में ड्रग्स का काम किया जाता था। टीम को यह भी पता चला कि वह फॉर्मासिटीकल ग्लोबल इंटरप्राइजेशन के लाइसेंस की आड़ में ड्रग्स का काम करती थी।
लिव इन रिलेशनशिप में रही
वह सलीम चौधरी के साथ लिव इन रिलेशन शिप में रहकर उससे भी एमडी ड्रग्स की तस्करी करवाने लगी थी। सलीम के पास मुंबई उर्दू न्यूज प्रेस का कार्ड था। उसी से उसने मुंबई पुलिस से संपर्क कर लॉकडाउन में कोविड -19 का पास बनवाया था। उस पास को गाड़ी में लगाकर वह महिला और अन्य आरोपियों को इंदौर साथ लाता था। सलीम पहले से दो शादी हो चुका है और दोनों को तलाक देकर इसके साथ रहता था।
वह सलीम चौधरी के साथ लिव इन रिलेशन शिप में रहकर उससे भी एमडी ड्रग्स की तस्करी करवाने लगी थी। सलीम के पास मुंबई उर्दू न्यूज प्रेस का कार्ड था। उसी से उसने मुंबई पुलिस से संपर्क कर लॉकडाउन में कोविड -19 का पास बनवाया था। उस पास को गाड़ी में लगाकर वह महिला और अन्य आरोपियों को इंदौर साथ लाता था। सलीम पहले से दो शादी हो चुका है और दोनों को तलाक देकर इसके साथ रहता था।
रईस और हैदर के संपर्क में आया सलीम ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह रईस और हैदर को भी अच्छे से जानता है, दोनों से वह मेहजबीन के साथ कई बार मिला था। इस दौरान उनके साथ भी ड्रग्स खरीदने बेचने का काम किया था। वे लोग इंदौर की होटलों में रुककर पहले ड्रग्स की क्वालिटी चेक करते हंै बाद में कीमत तय कर सौदा करते थे।
ज्योतिरादित्य सिंधिया— सफल बैंकर से केंद्र में मंत्री तक, जानिए उनका राजनैतिक सफर जयपुर जेल में बंद आरोपियों से कनेक्शन
एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया कि सलीम ने पूछताछ में यह भी बताया कि मेहजबीन जयपुर जेल में बंद किसी अपराधी के संपर्क में थी। उसी के कहने पर वह मीरा रोड मुंबई में छोटी-छोटी जगह ड्रग्स सप्लाई करने लगी थी। एएसपी के अनुसार सलीम पार्टीयों का शौकिन है और वह महिला मित्रों के साथ ड्रग्स की पार्टीयां अरेंज करता था। आरोपी अपने आप को पत्रकार बताता था। पूर्व में भी इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने शाहीद को भी गिरफ्तार किया था। वह भी जम-जम न्यूज इंदौर की आड़ में लॉकडाउन में ड्रग्स का व्यापार कर रहा था।
एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया कि सलीम ने पूछताछ में यह भी बताया कि मेहजबीन जयपुर जेल में बंद किसी अपराधी के संपर्क में थी। उसी के कहने पर वह मीरा रोड मुंबई में छोटी-छोटी जगह ड्रग्स सप्लाई करने लगी थी। एएसपी के अनुसार सलीम पार्टीयों का शौकिन है और वह महिला मित्रों के साथ ड्रग्स की पार्टीयां अरेंज करता था। आरोपी अपने आप को पत्रकार बताता था। पूर्व में भी इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने शाहीद को भी गिरफ्तार किया था। वह भी जम-जम न्यूज इंदौर की आड़ में लॉकडाउन में ड्रग्स का व्यापार कर रहा था।
पैसों के लालच में बना पेडलर पूछताछ में जुबेर ने एएसपी को बताया कि वह 30 साल मुंबई में रहा है। इंदौर में रहने वाले रईस से उसकी मुलाकात हुई थी। इसी दौरान ड्रग्स का आदी हो गया। रुपए के लालच और नशे की लत को पूरा करने के लिए वह पेडलर बना था। वह दो नंबर से कमाए रुपयों से मुंबई में प्रापर्टी खरीदना चाहता था।
दिल्ली के किन्नर के माध्यम से मेहजबानी से मिला
पूछताछ में अनवर लाला ने बताया कि वह मुंबई में कुर्ला, माहिम, बान्द्रा में ड्रग्स पैडलर का काम करता था। दिल्ली की एक किन्नर मित्र के माध्यम से उसकी मुलाकात मेहजबीन से एक पार्टी में हुई थी। उसने बताया कि सलीम और मेहजबीन के साथ मिलकर वह पिछले 16 महिनों से मुंबई में ड्रग्स पेडलर्स का कार्य कर रहा है। उसका एक साथी फैजल है जिसे कुछ दिन पहले एनसीआरबी मुंबई ने ड्रग्स तस्करी में पकड़ लिया था जो वर्तमान मे जेल मे बंद है। वह एनसीआरबी का मुखबिर बनकर ड्रग्स का व्यापार करता था। मामले में पुलिस ने अभी तक इस मामले में ३३ आरोपियों को पकड़ा है।
पूछताछ में अनवर लाला ने बताया कि वह मुंबई में कुर्ला, माहिम, बान्द्रा में ड्रग्स पैडलर का काम करता था। दिल्ली की एक किन्नर मित्र के माध्यम से उसकी मुलाकात मेहजबीन से एक पार्टी में हुई थी। उसने बताया कि सलीम और मेहजबीन के साथ मिलकर वह पिछले 16 महिनों से मुंबई में ड्रग्स पेडलर्स का कार्य कर रहा है। उसका एक साथी फैजल है जिसे कुछ दिन पहले एनसीआरबी मुंबई ने ड्रग्स तस्करी में पकड़ लिया था जो वर्तमान मे जेल मे बंद है। वह एनसीआरबी का मुखबिर बनकर ड्रग्स का व्यापार करता था। मामले में पुलिस ने अभी तक इस मामले में ३३ आरोपियों को पकड़ा है।