ये भी पढ़ेंः मरीजों को 3 दिन से नहीं मिला ब्लैक फंगस का इंजेक्शन
पुलिस की लगातार पड़ताल में एमडी ड्रग की कई महीने रहा फरार आरोपी को पकड़ कर पुलिस ने फिर बड़ा खुलासा किया है। एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर के मुताबिक, टीम ने घेराबंदी कर अय्यूब शाह निवासी मंदसौर को पकड़ा है। उसके पास बेग में एक किलो सौ ग्राम एमडी ड्रग मिली है। ड्रग की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1.10 करोड़ रुपए है। बीते 6 जून को पुलिस ने टेंट कारोबारी दिनेश, उसके बेटे, भतीजे, हैदराबाद के कारोबारी वेदप्रकाश को गिरफ्तार कर 70 करोड़ की 70 किलो एमडी ड्रग जब्त की थी। तब से अब तक अलग-अलग कार्रवाई में 33 आरोपी पकड़े जा चुके हैं। इसमें सदर बाजार का रईस व आजादनगर का एसी भी शामिल है।
ये भी पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री पर फूटा बाढ़ पीड़ितो का गुस्सा लगाए मुर्दाबाद के नारे
अय्यूब से पूछताछ में पता चला कि वह रईस उर्फ रईसुद्दीन और दिनेश से तीन साल से संपर्क में था। अय्यूब अपने मामा के बेटे गुड्डू के जरिए रईस से मिला और फिर ड्रग की तस्करी में शामिल हो गया। वह खुद भी नशा करता है। पहले वह ब्राउन शुगर बेचता था। रईस के जरिए दिनेश से मिलने के बाद वह एमडी ड्रग खरीदना लगा।
ये भी पढ़ेंः यूनेस्को विश्व धरोहरः भेड़ाघाट के मार्बल पार्क में रोका काम
कई महीनों से फरार
पुलिस को अय्यूयब के बारे में पहले जानकारी मिली थी। टीम पकड़ने गई, लेकिन वह है. भाग निकला था। मामला ठंडा पड़ने के बाद वह छिपाकर रखी एमडी बेचने की फिराक में था।
ये भी पढ़ेंः चंबल-सिंध में अवैध खनन से प्रभावित हुआ नदी का प्रवाह