scriptdrug queen mehjabeen चार देशों और आठ राज्यों में फैला है इस शातिर महिला का नेटवर्क | md drug case indore md drug price indore | Patrika News
इंदौर

drug queen mehjabeen चार देशों और आठ राज्यों में फैला है इस शातिर महिला का नेटवर्क

नशे के सौदागर : रिमांड में साथियों की जानकारी हासिल कर रही पुलिस, साक्ष्य मिटाने को चार में से दो मोबाइल फेंके

इंदौरJul 14, 2021 / 10:39 am

deepak deewan

md drug price indore md drug price bhopal

md drug price indore md drug price bhopal

इंदौर. पुलिस के हाथ लगी नशे की सौदागर मेहजबीन बहुत शातिर महिला है। पार्टी के लिए मशहूर गोवा में अनवर लाला के साथ मेहजबीन भी ड्रग्स के काले धंधे में सक्रिय थी। गोवा के साथ करीब 8 राज्यों में मेहजबीन के डीलरों का ड्रग नेटवर्क है। चार मोबाइल के जरिए वह नेटवर्क संभालती थी, पुलिस को दो मोबाइल मिले जबकि दो उसने फेंक दिए। पुलिस इनके जरिए साथियों की जानकारी निकालने में लगी है।
MP Board की 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट आज, जानिए कहां और कैसे पा सकेंगे परिणाम

क्राइम ब्रांच ने मेहजबीन, सलीम व जुबेर को सात दिन के रिमांड पर लिया है जबकि अनवर लाला को गोवा पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर ले गई। अनवर को एमडी सप्लाय के मामले में पकड़ा है। एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर के मुताबिक, अनवर के साथ गोवा में मेहजबीन के सक्रिय होने की जानकारी मिली है। गोवा में ड्रग का इस्तेमाल ज्यादा होने से मेहजबीन ने वहां अपना नेटवर्क तैयार किया था।
इंदौर में पुलिस की वेबसाइट हैक, पाकिस्तान जिंदाबाद के साथ PM पर की अभद्र टिप्पणी

गोवा के साथ महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, तेलंगाना सहित अन्य राज्यों में सक्रिय है। कई राज्यों में ड्रग सप्लाय करने वाले मंदसौर के लाला गैंग के जरिए भी एमडी, कोकिन के साथ ही ब्राउन शुगर भी युवाओं को बेची जा रही थी। लाला गिरोह से कुछ बदमाशों को पुलिस पकड़ चुकी है।
जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग, विधायक बोले— 5 बीवी से 25 बच्चे पैदा करो और छोड़ दो, उनकी व्यवस्था कौन करेगा

पुलिस को पता चला कि मेहजबीन ड्रग नेटवर्क को 4 मोबाइल के जरिए संचालित करती थी। पुलिस को दो मोबाइल ही मिले जबकि दो की जानकारी ली जा रही है। मेहजबीन को लेकर एक टीम मुंबई जाने वाली है। यह पता चला है कि मेहजबीन के पास बांग्लादेश की मोबाइल सिम थी। वह इंटरनेट कॉलिंग के जरिए बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान के डीलरों से बात करती थी।
कथित आइएएस अधिकारी संतोष वर्मा धारा 420 के तहत हुआ गिरफ्तार

मुंबई में नाइजीनियन, दक्षिण अफ्रीकी डीलरों के जरिए उसने नेटवर्क फैलाया था। पुलिस से बचने के लिए युवतियों की टीम बना रखी थी जो पब-बार में ड्रग सप्लाय करती थी। इसमें बांग्लादेश की युवतियां शामिल हैं। पाराशर के मुताबिक, आरोपियों के नेटवर्क में बड़ी संख्या में डीलर शामिल हैं लेकिन वह जानकारी छिपा रही है, इसे लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।

Hindi News / Indore / drug queen mehjabeen चार देशों और आठ राज्यों में फैला है इस शातिर महिला का नेटवर्क

ट्रेंडिंग वीडियो