खजराना गणेश मंदिर का नवीनीकरण उज्जैन के महाकाल मंदिर के महाकाल लोक के तर्ज पर नागर शैली में किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट को उज्जैन में साल 2028 में होने वाले सिंहस्थ (Ujjain Simhastha 2028) तक पूरा किया जाना है। इस योजना को मंदिर प्रबंध समिति और इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा प्रारंभिक मंजूरी भी दी जा चुकी है। इस योजना विशेषज्ञों की मदद से बनवाया गया है और इसे जल्द सार्वजनिक किया जा सकता है। खजराना मंदिर के इस प्रोजेक्ट की लागत भक्तों द्वारा दान राशि और सहयोग से आएगी।