इंदौर

महाकाल लोक जैसा विकसित होगा खजराना गणेश मंदिर, जानें कितना भव्य होगा परिसर

Khajrana Ganesh Temple Renovation : इंदौर का खजराना गणेश मंदिर अब और भी सुन्दर होने जा रहा है। महाकाल लोक के तर्ज पर 20 करोड़ की लागत से होगा नवीनीकरण।

इंदौरSep 14, 2024 / 02:32 pm

Akash Dewani

Khajrana Ganesh Temple Renovation : देश के सबसे अमीर और मध्यप्रदेश के सबसे पुराने खजराना गणेश मंदिर का नवीनीकरण होने जा रहा है। इस नवीनीकरण में मंदिर परिसर के क्षेत्रफल में भी वृद्धि होगी। मंदिर का क्षेत्रफल अभी 8.5 एकड़ है लेकिन नवीनीकरण के बाद यह क्षेत्रफल लगभग 26.5 एकड़ हो जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि मंदिर परिसर के नवीनीकरण में बहुत नई इमारतों का भी निर्माण होगा।
खजराना गणेश मंदिर का नवीनीकरण उज्जैन के महाकाल मंदिर के महाकाल लोक के तर्ज पर नागर शैली में किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट को उज्जैन में साल 2028 में होने वाले सिंहस्थ (Ujjain Simhastha 2028) तक पूरा किया जाना है। इस योजना को मंदिर प्रबंध समिति और इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा प्रारंभिक मंजूरी भी दी जा चुकी है। इस योजना विशेषज्ञों की मदद से बनवाया गया है और इसे जल्द सार्वजनिक किया जा सकता है। खजराना मंदिर के इस प्रोजेक्ट की लागत भक्तों द्वारा दान राशि और सहयोग से आएगी।
यह भी पढ़े – 48 घंटे से लापता है MY Hospital का डॉक्टर? कमरे से मिले सुसाइड नोट में महिला डॉक्टर पर लगाए गंभीर आरोप

Hindi News / Indore / महाकाल लोक जैसा विकसित होगा खजराना गणेश मंदिर, जानें कितना भव्य होगा परिसर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.