इंदौर में लांच हुआ मारुति सुजुकी का पहला एक्सक्लूसिव “नेक्सा” शोरूम
प्रीमियम ऑटोमोबाइल कस्टमर्स को अट्रैक्ट करने के लिए मारूति
सुजुकी ने प्रदेश का पहला प्रीमियम सेल्स चैनल “नेक्सा” इंदौर
में लांच किया।


Maruti Suzuki first Nexa showroom in indore
इंदौर। शहर के यूथ और प्रीमियम ऑटोमोबाइल कस्टमर्स को अट्रैक्ट करने के लिए मारूति सुजुकी ने प्रदेश का पहला प्रीमियम सेल्स चैनल “नेक्सा” रविवार को इंदौर में लांच किया। नेक्सा कमर्शियल बिजनेस हेड थॉमस चेरियन ने कहा हाल में किए सर्वे में पता चला कि इंडिया में कार खरीदने वाले ऎसे कस्टमर्स की संख्या तेजी से बढ़ी है जो कार खरीदते समय पर्सनल केयर, स्पेशल अटैंशन, वीआईपी ट्रीटमेंट चाहते हैं।
वे चाहते हैं शोरूम के एटमॉसफेयर से लेकर, टेक्नोलॉजी और पूरी प्रोसीजर कुछ इस ऎसी हो, जिसमें वे प्रीमियम फील कर सकें। इसको ध्यान में रखते हुए हमने प्रीमियम सेल्स चैनल “नेक्सा” तैयार किया है। “नेक्सा” में कस्टमर्स एक्सक्लूसिव फैसिलिटी, स्पेशल केयर के साथ प्रोवाइड की जाएगी।
टॉप 5 सिटी में है इंदौर
ऑटोमोबाइल सेक्टर की बात करें तो देश के टॉप 5 मोस्ट कार सेलिंग सिटी की लिस्ट में इंदौर शामिल है। वहीं इंदौर में मारूति का सेल्स शेयर लगभह 52 परसेंट है। इससे ये साफ है इंदौरियंस और मारूति के बीच में स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग है। “नेक्सा” के लांचिंग पर पटेल मोटर्स के डायरेक्टर प्रवीण पटेल ने कहा हम “नेक्सा” के जरिए हम प्रीमियम कस्टमर की ओर रूख करेंगे। लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और बैटर हास्पिटैलिटी से कस्टमर रिलेशनशिप स्ट्रॉन्ग होगी।
7 वैरियंट में लॉन्च हुई एस क्रॉस
प्रदेश के पहले “नेक्सा” शोरूम की लॉन्चिंग के अवसर पर देश की पहली प्रीमियम क्रॉस-ओवर एस-क्रॉस कार भी लॉन्च की गई। 9.75 लाख रूपए की एक्स शोरूम प्राइज की स्टार्टिग रेंज से ये कार 7 वैरियंट में 15.98 लाख रूपए की रेंज तक अवेलेबल है। कार के स्पेशल फीर्चस की बारे में बात करें तो कार 1.3 लीटर मल्टिजेट और 1.6 लीटर मल्टिजेट डीजल इंजन में अवेलेबल है। इसमें सेडान और सेमी एसयूवी कार का लुक दिया गया है। इसके साथ ही इसमें सेंसर हेडलैंप, सेंसर वाइपर, वन टच इंफोटेनमेंट, क्रूज कंट्रोल जैसी फैसिलिटी इसे और भी खास बनाती है।
Hindi News / Indore / इंदौर में लांच हुआ मारुति सुजुकी का पहला एक्सक्लूसिव “नेक्सा” शोरूम