इंदौर

रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने बच्चे की डिलीवरी कराना चाहती हैं कई गर्भवती महिलाएं, ये है कारण

कई गर्भवती महिलाएं 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन ही चिकित्सकों से अपनी प्रसूति कराने की इच्छा जता रही हैं।

इंदौरJan 15, 2024 / 09:27 pm

Faiz

रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने बच्चे की डिलीवरी कराना चाहती हैं कई गर्भवती महिलाएं, ये है कारण

22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में होने जा रहे भगवान राम के नवनिर्मित मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह दिवस सभी राम भक्तों के लिए बेहद विशेष दिन है। इसे लेकर देशभर में अलग अलग ढंग से तैयारियां की जा रही हैं। इसी विशेष दिन के मद्देनजर मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में कई गर्भवती महिलाओं ने विशेष इच्छा रख दी है। ये गर्भवती महिलाएं 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन ही चिकित्सकों से अपनी प्रसूति कराने की इच्छा जता रही हैं।

 

इस संबंध में इंदौर के शासकीय पीसी सेठी अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र राजगीर ने सोमवार मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि ‘हमारे अस्पताल में नियमित स्वास्थ्य जांच कराने आने वाली गर्भवती महिलाओं में से करीब 60 महिलाओं ने अनुरोध किया है कि उनकी प्रसूति 22 जनवरी को कराएं ताकि उनका मातृत्व राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ संयोग से जुड़ सके। इस विशेष अवसर को लेकर गर्भवती महिलाओं के साथ साथ उनके परिवार भी खासा उत्साह व्यक्त कर रहे हैं।’

 

यह भी पढ़ें- 22 जनवरी की सुबह इस समय से शुरु होगा राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह, जानें कार्यक्रम का A to Z


जच्चा-बच्चा का स्वास्थ्य सर्वोपरि

डॉ. वीरेंद्र राजगीर का कहना है कि ये वो गर्भवती महिलाएं हैं, जिनकी गर्भावस्था की अवधि 22 जनवरी के आस-पास पूरी होने वाली है। राजगीर ने कहा कि अस्पताल के चिकित्सकों के लिए जच्चा-बच्चा का स्वास्थ्य सर्वोपरि है और इसे ध्यान में रखकर ही इन गर्भवती महिलाओं की प्रसूति का फैसला किया जाएगा।

Hindi News / Indore / रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने बच्चे की डिलीवरी कराना चाहती हैं कई गर्भवती महिलाएं, ये है कारण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.