MUST READ : ‘बैटमार’ विधायक से अफसर बोले- जेल की रोटी खा लो, सब पनौती मिट जाएगी बुधवार को निगम अफसरों की बैट से पिटाई करने के बाद एमजी रोड पुलिस ने आकाश विजयवर्गीय सहित उनके अन्य समर्थकों के खिलाफ गैर जमानतीय धाराओं पर केस दर्ज कर लिया है। घटना के वक्त भाजपा विधायक रमेश मेंदोला व कई समर्थक थाने के बाहर मौजूद थे और लगातार पुलिस पर दबाव बना रहे थे कि निगम अफसरों पर भी केस दर्ज किया जाए। थाने में घंटो चले हंगामे के बाद आकाश विजयवर्गीय को 14 दिन की रिमांड पर जेल पहुंचा दिया गया। बताया जा रहा है कि कुछ ही देर में आकाश विजयवर्गीय को जिला कोर्ट नंबर- 2 में पेश किया जाएगा।
महिलाएं बोली- निगमकर्मियों ने की छेड़छाड़ जिस अति खतरनाक मकान को तोडऩे के दौरान विधायक ने गुस्से में निगमकर्मियों की पिटाई की थी उस मकान के महिला-पुरुष गुरुवार को मीडिया के सामने आए। उन्होंने एक तरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उस समय वहां पर निगमकर्मियों द्वारा जो किया गया, उससे विधायक को गुस्सा आना स्वाभाविक था। निगम कर्मियों से हमने मकान नहीं तोडऩे का आग्रह किया तो वे जबरन घर में घुस गए और हमारा हाथ पकडक़र बाहर निकालने लगे। इस दौरान उन्होंने हमारे साथ छेड़छाड़ की और हमारे सीने में भी हाथ मारा। न ही निगम कर्मचारियों के साथ कोई महिला कर्मचारी मौजूद थी।
कमिश्नर ऑफिस में निगमकर्मियों का जमावड़ा बुधवार को घटना से बाद आक्रोशित कर्मचारी महासंघ ने काम बंद का ऐलान कर दिया। सभी टैंकर वापस बुलाए और सफाई भी बंद कर दी। कुछ ही देर में निगम का सारा कामकाज ठप हो गया था जैसे-तैसे निगमकर्मी दोबारा अपने काम पर लौटे और गुरुवार को दोबारा कमिश्नर कार्यालय पर निगमकर्मचारी पहुंच गए।
आकाश से मिलने पहुंचे मेंदोला इधर आकाश विजयवर्गीय से जेल में मिलने वालों का भी तांता लगा रहा। दोपहर में विधायक रमेश मेंदोला और जीतू जिराती मिलने पहुंचे। इसके बाद एक के बाद एक कई समर्थकों का आना-जाना लगा रहा।