scriptMandi Bhav : दाल के दामों में आई तेजी, नारियल भी हुआ मंहगा, जानिए क्या है आज का मंडी भाव | mandi bhav indore update Prices of pulses increased, coconut also became expensive | Patrika News
इंदौर

Mandi Bhav : दाल के दामों में आई तेजी, नारियल भी हुआ मंहगा, जानिए क्या है आज का मंडी भाव

Today Mandi Bhav : मंडी में दाल और नारियल की सप्लाई कम होने से दामों में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। दाल में करीब 250 रुपए का इजाफा देखने को मिला है।

इंदौरMay 18, 2024 / 02:10 pm

Himanshu Singh

mandi bhav

mandi bhav

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर मंडी में बीते दिनों से दालों के दामों में 250 रुपए की तेजी देखने को मिली। चने में तेजी के साथ-साथ अन्य दहलन के दामों में भी तेजी बढ़ रही है। इस समय तुवर,चना,मूंग,मसूर और उड़द की दालों के दाम लगातर बढ़ रहे हैं। वहीं नारियल की शार्टेज होने की वजह से मार्केट में सप्लाई कम हो गई है। जिस कारण से नारियल के दाम भी बढ़ गए हैं।


लगातार बढ़ रहे दाल और नारियल के दाम (Price of pulses and coconut are continuosly increasing )


मार्केट में गर्मी के कारण दाल की सप्लाई कम है। जिसकी वजह से दाल के दाम तेजी से उछाल मार रहे हैं। मसूर के दहलन में 50 से 75 रूपए, तुवर में 100, मूंग में 100 और उड़द में भी 200 रुपए का उछाल देखा गया। वहीं तुवर दाल में 250, चना दाल में 200, मूंग दाल में 100 और मसूर दाल में 50 रुपए का इजाफा देखने को मिला। इधर, गर्मी बढ़ने के कारण नारियल जल्दी खराब हो जाता है। इसलिए व्यापारी जरुरत के हिसाब से ही माल मंगवा रहें हैं। मार्केट में नारियल की डिमांड बढ़ने से इसके दाम बढ़ गए हैं। पिछले पांच दिनों में नारियल का रेट 250-300 रुपए प्रति बोरी बढ़ा है।

जानें इंदौर मंडी के भाव (Know Indore Mandi Rate)


गेहूं मील क्वालिटी – 2450 से 2500 रुपये
मालवराज गेहूं – 2450 से 2550 रुपये
लोकवन – 2550 से 2800 रुपये
चना दाल – 8450 से 8550 रुपये
काबुली चना – 11900 से 12200 रुपये
चना कांटा – 6350 से 6550 रुपये
डॉलर चना – 8510 से 11300 रुपये
चना देशी – 6350 से 6400 रुपये
मसूर दाल – 7150 से 7250 रुपये
तुवर दाल – 14600 से 14700 रुपये
मूंग दाल – 10400 से 10500 रुपये
मोगरा – 4500 से 7000 रुपये
मूंग मोगर – 11000 से 11100 रुपये
उड़द दाल – 11400 से 11500 रुपये
उड़द मोगर – 12000 से 12100 रुपये
बासमती – 11500 से 12500 रुपये
तिबार – 10000 से 11000 रुपये

इंदौर मंडी में चावल के दाम (Indore Mandi Rice Price)

दयालदास अजीतकुमार छावनी के मुताबिक बासमती (921) 11500-12500, तिबार 10000-11000, बासमती दुबार पोनिया 8500-9500, मिनी दुबार 7500-8500, मोगरा 4500-7000, बासमती सेला 7000-9500 कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7500, दुबराज 4500-5000, परमल 3200-3400, हंसा सेला 3400-3600, हंसा सफेद 2800-3000, पोहा 4300-4700 रु. क्विंटल के भाव बताए गए हैं।

Hindi News / Indore / Mandi Bhav : दाल के दामों में आई तेजी, नारियल भी हुआ मंहगा, जानिए क्या है आज का मंडी भाव

ट्रेंडिंग वीडियो