इंदौर

इंदौर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, धुएं से भर गया विमान

फ्लाइट में धुएं से मच गई अफरातफरी
 

इंदौरJul 06, 2022 / 07:59 pm

deepak deewan

फ्लाइट में धुएं से मच गई अफरातफरी

इंदौर. इंदौर एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा हुआ. यहां एक विमान धुएं से भर गया. फ्लाइट उड़ने के लिए तैयार थी और यात्री इसमें बैठने जा रहे थे. विमान के अंदर धुआं देख यात्री उल्टे पैरों लौटे और एयरपोर्ट पर भी अफरातफरी मच गई. विमान में धुआं निकलने की यह घटना मंगलवार की है. मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। एयरपोर्ट पर इंडिगो की रायपुर-इंदौर उड़ान में धुआं निकलने की यह घटना हुई. हादसे होने के बाद इंडिगो को तुरंत ही अपना विमान बदलना पड़ा और दूसरे विमान से यात्रियों को रवाना किया गया।

डीजीसीए ने इंडिगो की रायपुर-इंदौर उड़ान में धुआं निकलने की घटना को गंभीरता से लिया है. इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। गौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली में भी हाल ही में एक विमान में धुआं निकलने की घटना हुई थी. इसके तुरंत बाद मंगलवार को इंडिगो की रायपुर से इंदौर आई उड़ान में धुआं निकलने की यह घटना सामने आ गई।

इंडिगो की उड़ान संख्या सिक्स ई 905 रोज रायपुर से इंदौर आती है और यहां से गोवा जाती है। मंगलवार को यह 10.40 बजे उड़ान भरकर इंदौर एयरपोर्ट पर आई थी। यहां विमान एप्रिन में आ गया और इसमें गोवा जाने वाले यात्री सवार भी होने लगे। बताते हैं कि तभी यात्री उल्टे पैरों भागने लगे. यात्रियों ने केबिन क्रू और एयरपोर्ट प्रबंधन को बताया कि विमान में धुआं निकल रहा है. विमान में धुआं निकलने की शिकायत मिलने के तत्काल बाद एटीसी से संपर्क किया गया. इस बीच गोवा जाने वाले यात्रियों को दूसरे विमान में बैठाकर गोवा रवाना किया गया। बाद में हादसाग्रस्त विमान की प्रारंभिक जांच की गई. बाद में उसे दिल्ली भेज दिया गया। इधर डीजीसीए ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए।

Hindi News / Indore / इंदौर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, धुएं से भर गया विमान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.