15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जुलानिया की मां जैसा इलाज हमें कब मिलेगा?

एमवायएच में अपर मुख्य सचिव की मां को वीआइपी ट्रीटमेंट पर बोले मरीज

2 min read
Google source verification
indore

जुलानिया की मां जैसा इलाज हमें कब मिलेगा?

इंदौर. एमवाय अस्पताल में कुछ दिनों पहले भर्ती हुई अपर मुख्य सचिव राधेश्याम जुलानिया की मां के लिए सीनियर डॉक्टर से लेकर अस्पताल के अधिकारी तक खिदमत में लगे रहे। कल उनको डिस्चार्ज कर घर भेजा गया, तब भी सीनियर डॉक्टर रविवार होने के बावजूद अस्पताल में मुस्तैद रहे। ऐसे में कल जिन अन्य मरीजों ने अस्पताल में यह नजारा देखा उनके मन में एक ही सवाल कौंधा कि हमें कब जुलानिया की मां जैसा इलाज मिलेगा। कब हमें समय पर डॉक्टर देखने आएंगे और जूनियरों के भरोसे नहीं छोड़ा जाएगा।

गौरतलब है कि एमवाय अस्पताल में मरीज जूनियर डॉक्टरों के भरोसे ही रहते हैं। ओपीडी से लेकर वार्डों में भर्ती मरीजों में से कुछेक को छोड़ दिया जाए तो सीनियर डॉक्टर उन्हें देखने कहीं नहीं पहुंचते। यहां तक कि ओपीडी में कई बार फटकार लग जाने के बाद भी सीनियर डॉक्टर न तो समय पर आ रहे हैं और न ही समय तक रहते हैं। ऐसे में जब पिछले दिनों एसीएस और चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव राधेश्याम जुलानिया की मां को एमवाय अस्प्ताल में लाया गया तो यहां उनके लिए प्रायवेट वार्ड में सभी सुविधाएं जुटाई गईं। एसी लगाया गया, सीनियर व जूनियर डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई।

नर्सिंग स्टाफ की विशेष रूप से ड्यूटी लगी। ऐसे में जब वार्डों में भर्ती मरीज और उनके परिजन यह घटनाक्रम देखते तो उनकी आंखों में पानी भर आता कि हम गरीब हैं, हमारी पहुंच नहीं होने के कारण हमें इस तरह इलाज नहीं मिल पाता। उधर, लगातार अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों का व्यवहार मरीजों के प्रति खराब होते जा रहा है। अस्पताल में मरीजों व परिजनों से दुव्र्यवहार के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। इस मामले में जब एमवाय अधीक्षक डॉ. वीएस पाल से बात की गई तो कहना है कि हमने किसी को अलग से विशेष इलाज नहीं दिया। हम तो सभी मरीजों को एक नजर से देखते हैं।