इंदौर

Mahakumbh Special Train : एमपी से प्रयागराज के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों से गुजरेंगी

Mahakumbh Special Train: जनवरी में प्रयागराज में शुरू हो रहे कुंभ मेले के लिए अतिरिक्त ट्रेन चलाई जा रही हैं। पढें पूरी खबर…।

इंदौरDec 20, 2024 / 10:49 am

Avantika Pandey

Mahakumbh Special Train : जनवरी में प्रयागराज में शुरू हो रहे कुंभ मेले(Mahakumbh Special Train ) के लिए अतिरिक्त ट्रेन चलाई जा रही हैं। डॉ. आंबेडकर नगर से बलिया के बीच दोनों दिशाओं में 09371/09372 बलिया-डॉ. आंबेडकर नगर-बलिया कुंभ स्पेशल ट्रेन चलेगी। दोनों दिशाओं में इंदौर, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, ललितपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, चुनार, वाराणसी, जौनपुर, औंड़िहार और गाजीपुर सिटी स्टेशनों पर रुकेगी।
ये भी पढें – खुशखबरी, एमपी से गोवा के लिए डायरेक्ट ट्रेन

ऐसा रहेगा रूट

गाड़ी संख्या 09371 डॉ. आंबेडकर नगर-बलिया कुंभ स्पेशल(Mahakumbh Special Train ) 22 एवं 25 जनवरी, 8 एवं 22 फरवरी को चलेगी। ये ट्रेन डॉ. आंबेडकर नगर से दोपहर 13.45 बजे चलकर इंदौर, उज्जैन एवं शुजालपुर होते हुए अगले दिन 19.15 बजे बलिया पहुंचेगी।
ये भी पढें – यूनिक सिटी के रूप में विकसित होगा भोपाल, 20 दिन में बनेगी कार्य योजना

गाड़ी संख्या 09372 बलिया-डॉ. आंबेडकर नगर कुंभ स्पेशल 23 एवं 26 जनवरी, 9 एवं 23 फरवरी को बलिया से 23.45 बजे चलकर शुजालपुर (01.27/01.29), उज्जैन (03.40/03.50) एवं इंदौर (04.50/05.00) होते हुए अगले दिन 05.30 बजे डॉ. आंबेडकर नगर पहुंचेगी।

Hindi News / Indore / Mahakumbh Special Train : एमपी से प्रयागराज के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों से गुजरेंगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.