ये भी पढें – खुशखबरी, एमपी से गोवा के लिए डायरेक्ट ट्रेन
ऐसा रहेगा रूट
गाड़ी संख्या 09371 डॉ. आंबेडकर नगर-बलिया कुंभ स्पेशल(Mahakumbh Special Train ) 22 एवं 25 जनवरी, 8 एवं 22 फरवरी को चलेगी। ये ट्रेन डॉ. आंबेडकर नगर से दोपहर 13.45 बजे चलकर इंदौर, उज्जैन एवं शुजालपुर होते हुए अगले दिन 19.15 बजे बलिया पहुंचेगी। ये भी पढें – यूनिक सिटी के रूप में विकसित होगा भोपाल, 20 दिन में बनेगी कार्य योजना गाड़ी संख्या 09372 बलिया-डॉ. आंबेडकर नगर कुंभ स्पेशल 23 एवं 26 जनवरी, 9 एवं 23 फरवरी को बलिया से 23.45 बजे चलकर शुजालपुर (01.27/01.29), उज्जैन (03.40/03.50) एवं इंदौर (04.50/05.00) होते हुए अगले दिन 05.30 बजे डॉ. आंबेडकर नगर पहुंचेगी।