इंदौर से आठ बार की सांसद सुमित्रा महाजन इस बार चुनाव लडेंगी या नहीं, इन अटकलों पर विराम तो पहले ही लग चुका है, लेकिन कल ताई ने भी साफ कर दिया कि इस बार भी वे ही इंदौर लोकसभा का प्रतिनिधित्व करेंगी। उन्होंने कल इशारों-इशारों में मंशा जाहिर कर दी कि चुनाव वे ही लड़ेंगी।
इंदौर एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय दर्जा मिलने की खुशी में ताई का नागरिक अभिनंदन करने कल पूर्व आईडीए चेयरमैन शंकर लालवानी के नेतृत्व में शहर के कुछ गणमान्य नागरिक पहुंचे थे। इनके बीच में ताई ने यह कहकर सब साफ कर दिया कि इंदौर में भाजपा का चेहरा वो ही होंगी। शहर के विकास के मुद्दे पर बोलते हुए ताई ने कहा कि खूब काम किया है, विकास किया है और आगे भी करती रहुंगी। ताई का सम्मान करने पहुंचे संगठनों, व्यापारिक और औद्योगिक प्रतिनिधियों ने भी समर्थन किया कि अगला चुनाव वे ही लड़ें।
इंदौर एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय दर्जा मिलने की खुशी में ताई का नागरिक अभिनंदन करने कल पूर्व आईडीए चेयरमैन शंकर लालवानी के नेतृत्व में शहर के कुछ गणमान्य नागरिक पहुंचे थे। इनके बीच में ताई ने यह कहकर सब साफ कर दिया कि इंदौर में भाजपा का चेहरा वो ही होंगी। शहर के विकास के मुद्दे पर बोलते हुए ताई ने कहा कि खूब काम किया है, विकास किया है और आगे भी करती रहुंगी। ताई का सम्मान करने पहुंचे संगठनों, व्यापारिक और औद्योगिक प्रतिनिधियों ने भी समर्थन किया कि अगला चुनाव वे ही लड़ें।
ताई के घर पहुंचने वालों में एआईएमपी अध्यक्ष आलोक दवे, मानद सचिव योगेश मेहता, हेमंत मेहतानी, फार्मा एसोसिएशन के बिहारीलाल चावला, महिला संगठनकी भारती मेण्डोला, प्राक्षी नैयर, होटल एसोसिएशन के अशोक लालवानी, जेलरोड एसोसिएशन के दिलीप माटा, समाजसेवी बाबूभाई महिदपूरवाला, हैदरभाई महूवाला, संस्कृति विभाग के भरतकुमार शर्मा, सैनिक प्रकोष्ठ के डॉ. एसएल शर्मा, हरीश राजानी, नागेश नामजोशी सहित समाजजन व संस्थाओं के प्रतिनिधि थे।
किसानों को भी मिलेगा फायदा
इंदौर एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय दर्जा मिलने के बाद जल्द ही यहां से पहली फ्लाईट की शुरुआत का वादा करते हुए ताई ने कहा कि इसका सबसे ज्यादा फायदा उद्योगपतियों खासकर फार्मा इंडस्ट्री को मिलेगा, क्योंकि कारगो के जरिए उनका माल दूसरे देशों में भी जा सकेगा। पर इसका फायदा किसानों को भी होगा। उनकी सब्जियां, फल और अन्य उत्पाद समय रहे एक्सपोर्ट हो सकेंगे और इससे उनका जीवन स्तर भी सुधरेगा।
इंदौर एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय दर्जा मिलने के बाद जल्द ही यहां से पहली फ्लाईट की शुरुआत का वादा करते हुए ताई ने कहा कि इसका सबसे ज्यादा फायदा उद्योगपतियों खासकर फार्मा इंडस्ट्री को मिलेगा, क्योंकि कारगो के जरिए उनका माल दूसरे देशों में भी जा सकेगा। पर इसका फायदा किसानों को भी होगा। उनकी सब्जियां, फल और अन्य उत्पाद समय रहे एक्सपोर्ट हो सकेंगे और इससे उनका जीवन स्तर भी सुधरेगा।