script11 साल बाद ऐसी सर्दी ! आने वाले 2 दिनों में हो सकती है बारिश, फिर ठंड दिखाएगी खतरनाक रूप | madhya pradesh weather news today after two days rain alert | Patrika News
इंदौर

11 साल बाद ऐसी सर्दी ! आने वाले 2 दिनों में हो सकती है बारिश, फिर ठंड दिखाएगी खतरनाक रूप

– दक्षिण से तूफान की नमी और उत्तरी बर्फबारी से सर्द हुई शहर की फिजा, 10 डिग्री पर पहुंचा पारा

इंदौरDec 09, 2022 / 12:43 pm

Astha Awasthi

इंदौर। पूरे मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर शुरु हो गया है। आने वाले दो दिन मौसम का मिजाज और बिगड़ेगा। वर्तमान में दक्षिण बंगाल की खाड़ी में आए तूफान के असर से लगातार नमी आ रही है। उत्तर में पश्चिमी विक्षोभ से हुई बर्फबारी के बाद सर्द बर्फीली हवा आ रही है। दोनों के प्रभाव से गुरुवार को न्यूनतम पारा 5.7 डिग्री गिरकर 10.1 डिग्री हो गया। वहीं, दिन का तापमान भी सामान्य से 3 डिग्री गिरकर 25.2 डिग्री रह गया।

नमी और बर्फीली हवा से शहरवासी कांप उठे। बात पूरे प्रदेश की करें तो प्रदेश के 46 जिलों में पारा 10 डिग्री के नीचे पहुंच गया है। प्रदेश में नौगांव सबसे ठंडा रहा। वहां रात का तापमान 5.3 डिग्री दर्ज किया गया। उमरिया में रात का तापमान 5.4 डिग्री दर्ज किया गया। सागर में दो दिन से दिसंबर की ठंड के कारण लोगों को कंपकपी छूटने लगी है।

दो-तीन दिन बादल-बूंदा बांदी वाले रहेंगे

मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में मौसम इसी तरह का बना रहेगा। आने वाले दो-तीन दिन बादल-बूंदा बांदी वाले रहेंगे। खास असर दक्षिण-पश्चिम मप्र में होगा। जिससे मावठा भी गिर सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि मौसम पर नमी और बर्फबारी का मिश्रित असर हो रहा है। पश्चिमी विक्षोभ कमजोर होने से बर्फबारी ज्यादा नहीं हुई, लेकिन बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम से लगातार नमी मिलने से तापमान में गिरावट बनी हुई है। यह सिलसिला जारी रहेगा।

इससे दिसंबर के आने वाले दिनों में अच्छी ठंड पड़ने की संभावना है। तापमान 7-8 डिग्री के आसपास आ सकता है। 12 दिसंबर से 16 दिसंबर तक प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। चक्रवात मंदौस 10 की रात तक चेन्नई तक पहुंच जाएगा। अगले दो दिन में यह भारत से होते हुए अरब सागर में प्रवेश करेगा। 12 दिसंबर से इसका असर मध्यप्रदेश में दिखाई देने लगेगा। इससे बारिश की संभावना बढ़ जाएगी।

इन जिलों में गिर सकता है मावठा

12 दिसंबर की रात से बड़वानी, बैतूल, इटारसी, भोपाल, इंदौर, सागर, रीवा, छिंदवाड़ा और शहडोल में हल्के बादल रह सकते हैं। बूंदाबांदी के आसार भी हैं। 13 दिसंबर की रात रीवा, सागर, भोपाल, बड़वानी, छिंदवाड़ा, इटारसी, दमोह और उमरिया में हल्की बारिश हो सकती है।

इसी दिन शाम तक बड़वानी, इंदौर, भोपाल, सागर, रीवा, सिंगरौली, बैतूल और खंडवा में बादल छाने से बूंदाबांदी होने की संभावना है। 14 दिसंबर को बादल छटने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। 15 दिसंबर तक मध्यप्रदेश में हल्के से मध्यम बादल छाए रह सकते हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8g5wg6

Hindi News / Indore / 11 साल बाद ऐसी सर्दी ! आने वाले 2 दिनों में हो सकती है बारिश, फिर ठंड दिखाएगी खतरनाक रूप

ट्रेंडिंग वीडियो