मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर में एक लो प्रेशर एरिया एक्टिव है, जिसके चलते मध्य प्रदेश के दक्षिणी इलाकों में बारिश का दौर जारी है। ये प्रणाली पिछले 6 दिनों से सक्रिय है और अगले 48 घंटों तक जारी रहने की संभावना है। इससे मौसम ठंडा रहेगा और 25 अक्टूबर के बाद रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।
यह भी पढ़ें- दूध की लूट का VIDEO: सड़क पर पलटा दूध से भरा टैंकर, बाल्टी-डिब्बे लेकर लूटने पहुंच गए लोग, नजारा कर देगा हैरान
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, आज भी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों का मौसम खराब रहने की संभावना व्यक्त की है। इनमें सूबे के रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलिराजपुर, धार, इंदौर, देवास, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्ना जिलों तेज हवाओं और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने का अलर्ट जारी किया है। यह भी पढ़ें- हिंदू संगठन ने बंद कराया फैशन शो, आयोजकों पर अश्लीलता फैलाने का आरोप, दो महिलाओं पर केस दर्ज