टीआई, पीथमपुर सेक्टर एक, लोकेशसिंह भदौरिया का कहना है कि रतलाम का युवक अरबाज नाबालिग को लेकर पीथमपुर पहुंचा था। सूचना के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जिसमें लडक़ी नाबालिग होने पर बिहार से परिजनों को बुलाया गया। जिसके आधार पर युवक के खिलाफविभिन्न धारा में प्रकरण दर्ज किया गया है।