इंदौर

लवकुश चौराहे पर सिग्नल पर खड़ी कारों को मारी टक्कर, टैंकर से टकराई तो फैला गया एसिड

बाणगंगा इलाके का मामला, तीन कार में सवार दस लोग हुए घायल जिनमें दो की हालत गंभीर

इंदौरJun 24, 2019 / 10:34 am

Chintan

लवकुश चौराहे पर सिग्रल पर खड़ी कारो को मारी टक्कर, ट्रैंकर से टकराई तो फैला गया एसिड

इंदौर. बाणगंगा में लवकुश चौराहे पर सिग्नल पर खड़ी एक कार को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। कार आगे खड़े टैंकर से टकराई तो उसमें से एसिड़ रिसने लगा। एसिड़ से फैले धुएं के कारण दो और कारे आपस में टकरा गई। इनमें से एक कार में युवती व छह साल का बच्चा फंस गए। पुलिस व फायर ब्रिगेड ने दोनो को निकाला। हादसे में दस लोग घायल हो गए जिनमें से दो की हालत गंभीर है।
बाणगंगा इलाके में लवकुश चौराहे पर शाम 6 बजे बड़ा हादसा हो गया। उस समय तेज आंधी के साथ पानी गिर रहा था। तब सुपर कॉरिडोर से आई गाडिय़ां लवकुश चौराहे पर ट्रैफिक सिग्रल पर खड़ी थी। उस समय सुपर कॉरिडोट से आए तेज रफ्तार ट्रक ने फाक्स वैगन कार को टक्कर मार दी। कार को वैशाली कसरावला निवासी रामचंद्र नगर चला रही थी। वह निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई करती है। साथ में दोस्त संभव जैन व उसका भाई सम्यक जैन बैठे थे। संभव का नरीमन पाइंट सुपर कॉरिडोर पर मकान बन रहा है। उसी का काम देखकर ये लोग लौट रहे थे। लवकुश चौराहे से यू टर्न लेकर वापस सुपर कॉरिडोर उन्हें जाना था। सिग्रल बंद होने से वे रुके थे।
ट्रक की टक्कर के बाद कार आगे खड़े केमिकल के टैंकर से जा टकराई। टैंकर का वाल्व इससे टूट गया। उसमें एसिड भरा हुआ था। वाल्व टूटने से एसिड रिसने लगा। संभव पर भी एसिड गिरा जिससे वह घायल हुआ। उसकी हालत गंभीर है। वह कार में फंस गया था जिसे जेसीबी की मदद से निकाला गया। संभव को अरविंदो अस्पताल से मेंदाता अस्पताल ले गए। कार चला रही वैशाली काफी ज्यादा घबरा गई। उसे व सम्यक को चोट नहीं आई लेकिन सदमे के कारण वह कुछ बोल नहीं पा रहे। जानकारी मिलने पर उनके परिजन अस्पताल पहुंचे।
कार में फंस गए दो लोग

एक्सीडेंट के बाद टैंकर से एसिड फैला तो वहां धुआं जमा हो गया। इस कारण वहां कुछ नहीं नजर आ रहा था। तब धुएं के कारण दो कारें आपस में टकरा गई। एक कार में नितेंद्र गौड़, उसकी पत्नी प्रीति, बेटा सारंग व सपना उर्फ पिंकी सिंह जादौन निवासी भागीरथपुरा सवार थे। ये लोग उज्जैयनी से घूमकर सुपर कॉरिडोर होते हुए घर जा रहे थे। नितेंद्र एयरपोर्ट से ट्रैक्सी चलाता है। टक्कर के चलते कार में सपना व सारंग फंस गए। दोनो को पुलिस, फायर ब्रिगेड व लोगो ने करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद बाहर निकाला। सभी को चोटे आई है। उनका अरविंदो अस्पताल में इलाज चल रहा है। वही दूसरी कार में सवार असीत घौराई निवासी पल्हर नगर, दोस्त देवाशीष व एक अन्य सवार थे। असीत गंभीर रूप से घायल हुआ। उसे अरविंदो अस्पताल भेजा गया। देवाशीष व साथी को मामूली चोट आई है। घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोडक़र भाग निकला। ट्रक में सामान भरा हुआ है। पुलिस ने ट्रक को जब्त किया है।
दो बाइक को लिया चपेट में

घटना के बाद ट्रक को किसी ने न्यूट्रल कर दिया। तब अचानक ट्रक आगे बढ़ गया। तब दो बाइक को उसने चपेट में लिया। लोगो ने काफी मुश्किल से ट्रक को रोका। टक्कर के बाद बाद एसिड़ से भरा टैंकर मौके से भाग निकला। पुलिस ने टैंकर के फुटेज निकाले है। इस आधार पर उसकी तलाश कर रहे है। एसिड़ फैलने के चलते फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया। उन्होंने एसिड़ पर पानी डाला लेकिन फिर भी उसकी धांस से लोग परेशान होते रहे। मदद करने के दौरान टैंकर से उछले एसिड़ से राहगीर आशीष दुबे भी घायल हो गया। दुबे ने बताया कि हादसे में घायलो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसी दौरान वह घायल हुआ। मौके पर पहुंची क्रेन से ट्रक और कारो को वहां से हटाया गया। हादसे के चलते लव कुश चौराहे पर लंबा जाम लग गया। काफी देर बाद जब ट्रैफिक शुरू हुआ तो काफी देर तक गाडिय़ां गुत्थमगुत्था होती रही।

Hindi News / Indore / लवकुश चौराहे पर सिग्नल पर खड़ी कारों को मारी टक्कर, टैंकर से टकराई तो फैला गया एसिड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.