इंदौर

लव जिहाद : पुलिस पहुंची तो फूंट-फूंट कर रोने लगी युवती…फरार हुआ युवक

32 दिन से थी गायब, हिंदू संगठन ने किया बवाल तो हरकत में आई पुलिस

इंदौरMay 31, 2022 / 11:50 am

Mohit Panchal

लव जिहाद : पुलिस पहुंची तो फूंट फूंट कर रोने लगी युवती…फरार हुआ युवक

इंदौर। चार दिन पहले लव जिहाद का एक मामला सामने आया था। युवती घर की जमा पूंजी और जेवर लेकर गई थी, जिसके आधार पर परिजन को उसकी हत्या होने की आशंका भी थी। सर्व ब्राह्मण समाज के मैदान पकडऩे पर
पुलिस सतर्क हुई और अमरावती पहुंची। उसके आने से पहले ही युवती को युवक व उसका परिवार छोड़कर भाग गया।
28 अप्रैल को जनता कॉलोनी में रहने वाली युवती को चंदन नगर का सोहेल बहला-फुसलाकर ले गया था। युवती ने मां के खाते से साढ़े पांच लाख रुपए निकाल लिए थे तो 7 लाख रुपए उसके खाते में शादी के लिए जमा कर रखे थे। इसके अलावा युवती चार लाख रुपए के जेवर ले गई थी। युवती के जाने के बाद पुलिस ने गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कर इतिश्री कर ली जबकि मां घर में चोरी होने की बात बार-बार बोल रही थी।
लव जिहाद के मामले की खबर जब सर्व ब्राह्मण युवा परिषद को लगी तो उसने मोर्चा खोला और चेतावनी दी थी कि लड़की को वापस नहीं लाया गया तो समाज उग्र आंदोलन करेगा। यहां तक कि परिषद के संस्थापक विकास अवस्थी ने पता बताने वाले को 51 हजार का इनाम भी घोषित किया। इधर, हिंदू जागरण मंच के कन्नू मिश्रा व अमित पाल ने आंदोलन की चेतावनी दे दी।
वहीं, जब घटना की जानकारी विधायक मालिनी गौड़ को लगी तो उन्होंने पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र से बात की। सोमवार अलसुबह पुलिस टीम अकोला महाराष्ट्र के लिए रवाना हुई। लड़की और लड़के के मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर कल देर रात लड़की को तलाश लिया गया। इधर, सोहेल व उसका परिवार गायब हो गया। पुलिस युवती को लेकर इंदौर के लिए निकल गई है। हालांकि वह अभी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। मां ने जब बात की तो फूट-फूट कर रो रही थी।

Hindi News / Indore / लव जिहाद : पुलिस पहुंची तो फूंट-फूंट कर रोने लगी युवती…फरार हुआ युवक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.