– कोचिंग जारही छात्रा से छेड़छाड़
तुकोगंज थाना क्षेत्र के सामने मुख्य रोड़ पर एक युवती के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई। युवती इसके बाद अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची और युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया। शिवाजी नगर निवासी युवती ने पुलिस को बताया कि वह अपनी कोचिंग पढ़ाई के लिए जा रही थी तभी रास्ते में बैंक के सामने वायएन रोड़ पर गोलू श्रीवास निवासी गौरी नगर ने मुझे बुरी नियत से रोककर मेरा हाथ पकड़ लिया। उसने मेरे साथ अभद्रता कि जिसके बाद में चिल्लाई तो वह भाग गया। पुलिस ने युवती कि शिकायत पर आरोपित युवक पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।
– नाबालिग से करता था छेड़छाड़, गांव से लाकर सड़क पर छोड़ा
उधर द्वारकापुरी थाने अपने परिजन के साथ पहुंची नाबालिग लड़की ने भी अलग धर्म के एक युवक के खिलाफ छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज कराया है। लड़की ने बताया कि मैं एक साल से आरोपित व्यास खान को जानती हूं। वह आए दिन घर के चक्कर लगाता था और शादी के लिए परेशान करता था। जबरदस्ती छेड़छाड़ करता था। परेशान होकर पिता ने गांव भेज दिया था। इसके बाद वह गांव आया और कार से मुझे इंदौर लाकर छोड़ दिया।