इंदौर

भगवान महेश जैसा दिखेगा 20 करोड़ का भवन माहेश्वरी समाज

-20 करोड़ की लागत से बनेगा आधुनिक भवन
 

इंदौरDec 06, 2018 / 09:31 pm

सुधीर पंडित

भगवान महेश जैसा दिखेगा 20 करोड़ का भवन माहेश्वरी समाज

 
इंदौर. माहेश्वरी समाज बंधुओं को जल्द ही नए आधुनिक हाइटेक भवन की सौगात मिलने जा रही है। 20 करोड़ रुपए की लागत से भवन का निर्माण कार्य इसी माह शुरू होगा।

श्री माहेश्वरी जनकल्याण ट्रस्ट अध्यक्ष रामेश्वरलाल असावा व संयोजक रामस्वरूप धूत ने बताया, तेजाजी नगर चौराहा ग्रांड शहनाई के पास बनने जा रहे इस भवन का निर्माण 2 एकड़ क्षेत्र में किया जा रहा है। यह भवन सभी हाइटेक सुविधाओं से लैस होगा। इसमें पार्किंग, गार्डन, हॉल, मंदिर आदि निर्माण कार्य किए जाएंगे। माहेश्वरी समाज का यह भवन पूरे देश में पहला होगा, जिसमें भगवान महेश की प्रतिमा का स्वरूप दिखेगा। इसे सभी समाजों के बंधुओं को मांगलिक, शैक्षणिक, व्यवसाय संवर्धन, धार्मिक, सामाजिक आयोजनों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। भवन 2 साल में मूर्त रूप लेगा। ट्रस्ट बेसहारा, बुजुर्ग, विद्यार्थियों को शिक्षा उपलब्ध करवाने के साथ-साथ चिकित्सा सहायता प्रदान करने की योजनाएं भी इस भवन के साथ बनाएगा। समाज की युवा प्रतिभाएं भी भवन निर्माण के लिए आगे आई हैं।
14 को भूमिपूजन
भवन का भूमिपूजन व निर्माण कार्य का शुभारंभ 14 दिसंबर को प्रात: 10.30 बजे होगा। मुख्य अतिथि पद्मश्री रामेश्वरलाल काबरा होंगे। अध्यक्षता सीए आनंद राठी व आतिथ्य गोविंद माहेश्वरी का होगा।

ऐसा होगा भवन
कुल जमीन : २ एकड़ ८६ हजार वर्गफीट
भवन निर्माण : दो एकड़ में
पार्र्किंग : २५ से ३० हजार वर्गफीट

मंदिर : ३ हजार वर्गफीट
कमरे : १०२

Hindi News / Indore / भगवान महेश जैसा दिखेगा 20 करोड़ का भवन माहेश्वरी समाज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.