दोनों नेताओं के आने की पुष्टि शुक्रवार को पीसीसी में हुई प्रदेश कांग्रेस प्रबंध समिति, कार्यकारिणी और जिला-शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की संयुक्त बैठक में की गई। इस बैठक में रैली और पदयात्रा की तैयारियों को लेकर रणनीति बनाई गई। इस कार्यक्रम में राहुल गांधी और कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा और भी वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी रहेगी।
ये भी पढ़े- कंबोडिया के नंबर से फोन कर डिजिटल अरेस्ट किया, दुबई से भी जुड़े तार
कांग्रेस की तैयारी
बैठक के बाद ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान रैली’ की तैयारियों के बारे में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस जिला, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों, जिला प्रभारी, जिला सहप्रभारी सहित सभी पदाधिकारियों को कार्यक्रम के बारे में जानकारी साझा कर दी गई है। 15 जनवरी से पहले जिला स्तर, 17 तक ब्लॉक स्तर, 21 तक मंडल स्तर में बैठक आयोजित कर 27 जनवरी को महू में होने वाले कार्यक्रम में जुटने के लिए कहा जाएगा। पटवारी ने बताया कि कांग्रेस का टारगेट 1 लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं को महू में जुटाना है। ये भी पढ़े- युवती ने निवेश का झांसा देकर डॉक्टर से ठगे तीन करोड़ रुपए