scriptMP Politics : किसी ने कहा कांग्रेस बंटाधार…….तो किसी ने बताया फुस्सी बम | loksabha election 2024 indore seat controversy mp congress leaders are pointing akshay kanti bam and bjp pointing congress | Patrika News
इंदौर

MP Politics : किसी ने कहा कांग्रेस बंटाधार…….तो किसी ने बताया फुस्सी बम

Akshay Kanti Bam : इंदौर में अक्षय कांति बम के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। इसको लेकर दोनों ही पार्टियों के नेताओं के बयान सामने आए हैं।

इंदौरApr 29, 2024 / 05:28 pm

Himanshu Singh

akshay kanti bam
मध्यप्रदेश में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। जैसे ही इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे अक्षय कांति बम ने नामांकन वापस लिया तो इसके बाद एमपी की राजनीति में मानों बंवडर आ गया। इंडी गठबंधन को खजुराहो में भी झटका लगा था। इस पर दोनों ही पार्टियों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी है। कांग्रेस ने फुस्सी बम बताया, तो बीजेपी ने कांग्रेस को बंटाधार बताया।

क्या रही कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रियाएं

राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अक्षय बम इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन वापस करके बीजेपी क्या सिद्ध करना चाहती। की वह विपक्ष वहीन प्रजातंत्र इस देश में चाहती है। विपक्ष मुक्त भारत। सूरत और इंदौर के मतदाताओं के साथ घोर प्रजातांत्रिक अन्याय। @ECISVEEP से क्या अपेक्षा हम करे सकते है।
पीसीसी चीफ के मीडिया एडवाइजर केके मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अक्षय बम, तुम तो “फुस्सी बम” निकले, तुमसे अच्छी तो वेश्यायें हैं, जो अपने प्रोफ़ेशन के प्रति ईमानदार होती हैं, कितने में बिके हो? वक्त हमेशा बदलता है, जिस कारण बिके हो,वही कारण हमेशा क़ायम रहेगा और वही तुम्हें भविष्य में शिकंजे में भी लेगा।

बीजेपी नेताओं ने भी दी प्रतिक्रियाएं


सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस प्रदेशअध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस्तीफे की मांग कर डाली। आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष जहां से हो, उसी जिले का प्रत्याशी नाम वापस लेता है। ऐसी स्थिति में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष को इस्तीफा देना चाहिए। कांग्रेस घुटनों पर है, समाजवादी पार्टी भी खजुराहो में घुटनों पर।

पूर्व सीएम और विदिशा लोकसभा सीट प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सभी नेता और कार्यकर्ताओं का विश्वास प्रधानमंत्री मोदी में है। इंदौर के कांग्रेस उम्मीदवार ने आज भाजपा ज्वाइन कर ली। कांग्रेस के उम्मीदवार का भी भरोसा अब कांग्रेस में नहीं है, प्रधानमंत्री मोदी में है। कांग्रेस देश को विनाश की ओर ले जा रही है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के गृह में लोकसभा का प्रत्याशी बीजेपी में शामिल हुआ है। वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह और राहुल गांधी पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा एक तरफ बंटाधार और दूसरी तरफ उनके सहयोगी कांग्रेस का सुपड़ा साफ कर रहे हैं।

Home / Indore / MP Politics : किसी ने कहा कांग्रेस बंटाधार…….तो किसी ने बताया फुस्सी बम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो