कांग्रेसियों के साथ नाश्ता, भाजपाईयों के साथ लंच
इंदौर में सोमवार की सुबह सबकुछ सामान्य था रोजाना की तरह कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने चुनाव प्रचार पर निकलने से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ नाश्ता भी किया लेकिन जैसे जैसे दिन चढ़ा इंदौर की सियासत भी बदलती गई। दोपहर होते ही ‘बम’ कुछ इस तरह फटा की कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन ही वापस ले लिया और भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। सुबह कांग्रेसियों के साथ नाश्ता करने वाले कांति बम दोपहर में भाजपा नेताओं के साथ घर पर बैठकर लंच करते नजर आए।
यह भी पढ़ें
indore congress candidate : अक्षय कांति बम के भाजपा ज्वाइन करने पर ‘फटे’ कांग्रेस नेता, बोले- मेरी बात किसी ने नहीं सुनी..
‘राष्ट्रहित में काम करने भाजपा में आया’
भाजपा में शामिल होने के बाद अक्षय कांति बम ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। इस दौरान अक्षय कांति बम ने कहा कि वो पीएम नरेन्द्र मोदी और भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर राष्ट्रहित मेमं काम करने के लिए भाजपा में शामिल हुआ हूं। वहीं कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सनातन धर्म से प्रभावित होकर कांति बम ने भाजपा में शामिल होने का साहसिक निर्णय लिया है। उनका निर्णय काबिले तारीफ है।
यह भी पढ़ें