इसी तरह ग्राम पंचायत टेेमरिया में अजजा पुरुष आरक्षित सीट के मुकाबले महिला अभ्यर्थी बयाबाई विजय सस्त्या सरपंच पद पर आगे रही हैं। ग्राम बड़वान्या में भी अजजा पुरुष आरक्षित सीट पर महिला पारुबाई बघेल आगे रही हैं। बड़वान्या में केवल 1 वोट से पारुबाई आगे रही हैं। वहीं विकासखंड में सरपंच पद पर सबसे अधिक अंतर (1216 मत) से ग्राम पडि़य़ाल में भूपेंद्रसिंह अलावा आगे रहे हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर ग्राम पंचायत चाकल्या में सरपंच पद के उम्मीदवार रमेश अलावा 475 मत से आगे रहे हैं।
अन्य पंचायतों के नतीजों पर बात करें तो ग्राम पंचायत फिफेड़ा से तेरसिंह मोरी, बाबली खुर्द से हिता रावत, ठेंग्चा से जयप्रकाश खरते, जामदा से सोनारसिंह, धरमराय से अनिल सोलंकी, सिदड़ी से बलवीर कन्नौज, सिलकुआं से कैलाश पटेल, गाजगोटा से संगीता कन्नौज, बोडग़ांव से मनीषा चौहान, अतरसुमा से राकेश सोलंकी, भगावा से कैलाश बघेल, कलमी से लीलाबाई बघेल, बलवानी से अर्जुनसिंंह रंदा, करजवानी से सूरबाई, पन्हाल से चमायड़ी जामोद, थांदला से पारलीबाई मंडलोई, मकड़वानी से ज्ञानसिंह, देवधा से रेखा कवछे,नलवान्या से झेतरीबाई जामोद, डिगवी से प्रियंका जामोद, घाणा से कासलीबाई, छाछकुआं से रमाबाई खरते, मालपुरा से पूनमसिंह, रेबड़दा से पदमसिंह, उमरकुआं से शोभा जामोद, कातरखेड़ा से अंजरीबाई, कवड़ा से सयाबाई सोलंकी, अमलाल से असाड़़ राजकुंवर, बड़दा से नीलम, प्रदीप बघेल, रणगांव से अनबाई मोरी, किकरवास से लीलाबाई, पेंडरवानी से केशरी बामनिया, कलमानी से कलाबाई डोडवेए नरझली से वेस्ता मुझाल्दा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों से सरपंच पद पर आगे बताए जा रहे हैं।