दूसरी ओर कांग्रेस में जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम बिसात बिछा रहे है, परंतु अपेक्षाकृत सफलता नहीं मिल पा रही है। कांग्रेस की स्थिति किसी से छिपी नहीं है फिर भी नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष अभिषेक मोदी पूरे समर्पण के साथ सभी 15 वार्डों में निष्ठावान कार्यकर्ताओं को उम्मीदवार बनाने में लगे हुए हंै।
अभी तक 103 इच्छुक उम्मीदवार निर्वाचन कार्यालय से फॉर्म लेकर आए हैं। अभी तक वार्ड नंबर 4 से राज राजेन्द्र जाट ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। 18 जून दोपहर 3 बजे तक फॉर्म भरने की अंतिम तारीख है। दोनों दलों के लोग इसी दिन फॉर्म प्रस्तुत करेंगे। भाजपा को दत्तीगांव के साथ भाजपा में आए कार्यकर्ताओं के साथ पुराने कार्यकर्ताओं को भी साधना है। वैसे यह कार्य टेढ़ी खीर है परंतु दत्तीगांव अपनी कार्य शैली के अनुरूप 2023 चुनाव को ध्यान रखकर पार्टी में बगावत न हो ऐसा कार्य कर सकते हैं।