script56 दुकान पर जल्द गूंजेगा Live Radio, स्वादिष्ट भोग का लुत्फ लेते हुए सुन सकेंगे अपने पसंद के गीत | live radio will enjoy resonate favorite songs at 56 dukan indore | Patrika News
इंदौर

56 दुकान पर जल्द गूंजेगा Live Radio, स्वादिष्ट भोग का लुत्फ लेते हुए सुन सकेंगे अपने पसंद के गीत

इस रेडियो स्टेशन के माध्यम से यहां आने वाले लोग लाजवाब पकवानों का जायका लेने के साथ साथ अपनी पसंद के गाने भी एफएम रेडियो पर सुन सकेंगे।

इंदौरSep 05, 2022 / 01:21 pm

Faiz

News

56 दुकान पर जल्द गूंजेगा Live Radio, स्वादिष्ट भोग का लुत्फ लेते हुए सुन सकेंगे अपने पसंद के गीत

इंदौर. देशभर में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में स्थित छप्पन दुकान के व्यंजन खासा प्रसिद्ध है। यहां देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक से लोग मालवा के प्रसिद्द व्यंजनों का लुत्फ उटाने आते हैं। यही नहीं, शहर और उसके आसपास के इलाकों के अदिकतर लोग तो यहां पार्टी, बर्थडे या कोई अन्य सेलिब्रेशन भी करते नजर आ ही जाते हैं। इस सब के बीच इंदौर की छप्पन दुकान के पकवानों के शौकीनों के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है। जल्द ही इंदौर में 56 दुकान का अपना रेडियो स्टेशन लगने वाला है। इस रेडियो स्टेशन के माध्यम से यहां आने वाले लोग लाजवाब पकवानों का जायका लेने के साथ साथ अपनी पसंद के गाने भी एफएम रेडियो पर सुन सकेंगे।


यही नहीं, यहां लोग अपने बर्थडे, शादी की सालगिरह आदि स्पेशल डिन को और भी खास बनाने के लिए रेडियो के जरिए स्पेशल संदेश या गाने भी सुनवा सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दो साल पहले इसको लेकर स्मार्ट सिटी कंपनी ने अहमदाबाद की ट्रू पाइ आर कंपनी से बातचीत की थी। लेकिन कोरोना काल के चलते इस व्यवस्था को टाल दिया गया था। लेकिन, अब संक्रमण का खतरा टलने के बाद एक बार फिर कंपनी ने इसका टेंडर जारी किया है।

आपको जानकर हैरानी होगी इंदौर के छप्पन दुकान पर मिलने वाली ये सुविधा देश के किसी बाजार के लिए सबसे पहली होगी। इससे पहले ये सुविधा सिर्फ दिल्ली-चेन्नई एयरपोर्ट और दिल्ली-मुंबई के कुछ माल में दी जा रही है। ऐसे में कई पहली उपलब्धियां हासिल करने वाला इंदौर एक बार फिर छप्पन दुकान के जरिए देश में पहली बार बाजार में अपनी फरमाइश के संगीत सुन सकेंगे। बताया जा रहा है कि, अपने फरमाइसी गीत या संदेश रेडियो के माध्यम से सुनने के लिए लोगों को अपने मोबाइल से कॉल करना होगा।


बीच बीच में मिलते रहेंगे ये अपडेट

इसके अलावा, एप और आनलाइन माध्यम से भी आप अपनी फरमाइश दर्ज करवा सकेंगे। साथ ही, शहर की यातायात से जुड़े अपडेट, जैसे किस इलाके में ट्रैफिक है या किस इलाके से गुजरना ठीक है, ये जानकारी भी बीच बीच में रेडियो के माध्यम से दी जाती रहेगी। इसके अलावा, ये जानकारी भी मिली है कि, छप्पन दुकान क्षेत्र में किसी का सामान या किसी के गुम होने पर भी रेडियो पर उसका अनाउंसमेंट हो सकेगा।


ऐसे होगी कमाई

बताया जा रहा है कि 56 दुकान पर रेडियो संचालक एजेंसी एडवर्टाइस्मेंट के द्वारा कमाई करेगी। ऐसे में एक घंटे के कार्यक्रम में 10 मिनिट का विज्ञापन होगा, जिससे कंपनी की कमाई होगी। साथ ही, संचालक एजेंसी स्मार्ट सिटी कंपनी को भी अग्रिम भुगतान हर तीन महीने में करेगी। बताया जा रहा है कि, ये रेडियो स्टेशन सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 8 बजे तक चलाया जाएगा।

 

मंत्री जी के भाई के लिए पुलिस करती है यहां खास इंतजाम, देखें वीडियो

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8dfv4u

Hindi News / Indore / 56 दुकान पर जल्द गूंजेगा Live Radio, स्वादिष्ट भोग का लुत्फ लेते हुए सुन सकेंगे अपने पसंद के गीत

ट्रेंडिंग वीडियो