यही नहीं, यहां लोग अपने बर्थडे, शादी की सालगिरह आदि स्पेशल डिन को और भी खास बनाने के लिए रेडियो के जरिए स्पेशल संदेश या गाने भी सुनवा सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दो साल पहले इसको लेकर स्मार्ट सिटी कंपनी ने अहमदाबाद की ट्रू पाइ आर कंपनी से बातचीत की थी। लेकिन कोरोना काल के चलते इस व्यवस्था को टाल दिया गया था। लेकिन, अब संक्रमण का खतरा टलने के बाद एक बार फिर कंपनी ने इसका टेंडर जारी किया है।
यह भी पढ़ें- निजी और सरकारी स्कूलों को लेकर बड़ा ऐलान, अगले सत्र से बोर्ड पैटर्न पर होंगे 5वीं-8वीं के एग्जाम
इस बात में भी देश का पहला शहर होगा इंदौर
आपको जानकर हैरानी होगी इंदौर के छप्पन दुकान पर मिलने वाली ये सुविधा देश के किसी बाजार के लिए सबसे पहली होगी। इससे पहले ये सुविधा सिर्फ दिल्ली-चेन्नई एयरपोर्ट और दिल्ली-मुंबई के कुछ माल में दी जा रही है। ऐसे में कई पहली उपलब्धियां हासिल करने वाला इंदौर एक बार फिर छप्पन दुकान के जरिए देश में पहली बार बाजार में अपनी फरमाइश के संगीत सुन सकेंगे। बताया जा रहा है कि, अपने फरमाइसी गीत या संदेश रेडियो के माध्यम से सुनने के लिए लोगों को अपने मोबाइल से कॉल करना होगा।
बीच बीच में मिलते रहेंगे ये अपडेट
इसके अलावा, एप और आनलाइन माध्यम से भी आप अपनी फरमाइश दर्ज करवा सकेंगे। साथ ही, शहर की यातायात से जुड़े अपडेट, जैसे किस इलाके में ट्रैफिक है या किस इलाके से गुजरना ठीक है, ये जानकारी भी बीच बीच में रेडियो के माध्यम से दी जाती रहेगी। इसके अलावा, ये जानकारी भी मिली है कि, छप्पन दुकान क्षेत्र में किसी का सामान या किसी के गुम होने पर भी रेडियो पर उसका अनाउंसमेंट हो सकेगा।
ऐसे होगी कमाई
बताया जा रहा है कि 56 दुकान पर रेडियो संचालक एजेंसी एडवर्टाइस्मेंट के द्वारा कमाई करेगी। ऐसे में एक घंटे के कार्यक्रम में 10 मिनिट का विज्ञापन होगा, जिससे कंपनी की कमाई होगी। साथ ही, संचालक एजेंसी स्मार्ट सिटी कंपनी को भी अग्रिम भुगतान हर तीन महीने में करेगी। बताया जा रहा है कि, ये रेडियो स्टेशन सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 8 बजे तक चलाया जाएगा।
मंत्री जी के भाई के लिए पुलिस करती है यहां खास इंतजाम, देखें वीडियो