scriptदेर रात इंदौर से रवाना हुए शेर, बाघ और भालू | Lions, tigers and bears left from Indore latenight | Patrika News
इंदौर

देर रात इंदौर से रवाना हुए शेर, बाघ और भालू

चिडिय़ाघर से 9 जानवरों को लेकर पांच लोगों की टीम चंडीगढ़ के लिए निकली

इंदौरOct 18, 2019 / 08:37 pm

नितेश पाल

indore zoo sent lion

indore zoo sent lion to chandigadh

इंदौर.
इंदौर चिडिय़ाघर से अतिरिक्त जानवरों के बदले नए जानवर लाने के लिए चिडिय़ाघर से टीमें शुक्रवार अलसुबह इंदौर से रवाना हुई। इंदौर चिडिय़ाघर से दो शेर, एक बाघ का जोड़ा, एक भालू, एक लोमड़ी का जोड़ा, एक भेडिए का जोड़ा चंडीगढ़ भेजा गया है। दो गाडिय़ों में ये जानवरों को लेकर टीमें इंदौर से रवाना हुई।
इंदौर चिडियाघर से जानवरों को चंडीगढ़ भेजने की तैयारी गुरूवार को ही कर ली गई थी। जानवरों को छोटे पिंजरों में रखकर रात को ही उन गाडिय़ों में क्रेन की मदद से रख दिया गया था, जो इन्हें लेकर रवाना होने वाली थी। इस दौरान शेर और बाघों के पिंजरों को एक गाड़ी में रखा गया, जबकि भालू, लोमड़ी और भेडियों को दूसरी गाड़ी में रखा गया था। इन जानवरों को लेकर चिडिय़ाघर के चार कर्मचारी और प्रभारी के साथ टीमें शुक्रवार अलसुबह ३.३० बजे इंदौर से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुई। इन गाडिय़ों के साथ ही दो गाडिय़ों में कर्मचारी भी इंदौर से निकली। चिडिय़ाघर प्रभारी डॉ. उत्तम यादव के मुताबिक जानवरों को लेकर निकली टीमें शुक्रवार शाम को आगरा पहुंच गई थी। आगरा में ही रुकने के बाद शनिवार शाम को टीमें चंडीगढ़ पहुंचेंगी।
शाम होते ही रूक गई गाडिय़ां
जानवरों को ले जा रही है गाडिय़ां शाम होते ही रूक गई थी। सेंट्रल जू अथॉरिटी के नियमों के हिसाब से रात के समय जानवरों को आराम देने के लिए उन्हें लेकर रात मे सफर नहीं किया जा सकता है। जिसके चलते सवेरे निकली गाडिय़ां पूरा दिन सफर करने के बाद शाम होते ही रूक गई।
बाघ और शेर अभी भी ज्यादा
इंदौर चिडिय़ाघर मिनी साइज चिडिय़ाघरों की सूची में शामिल है। यहां रखे जा सकने वाले जानवरों की संख्या सेंट्रल जू अथॉरिटी ने तय कर रखी है। जानवरों के इंदौर से जाने के बाद भी अभी भी इंदौर में तय संख्या से ज्यादा भालू, शेर और बाघ हैं।
लोमडी – 14
शेर – 9 जिसमें 4 नर हैं।
बाघ – 6 हैं जिनमें 4 नर और 2 मादा
भालू – 6
भेडिए – ९
ये जानवर लाएंगे
अफ्रिकन बबून, सफेद कस्तुरी मृग, सारस, रेडजंगल फाउल, बार्किंग डीयर, ग्रे हवासील के जोड़े

Hindi News / Indore / देर रात इंदौर से रवाना हुए शेर, बाघ और भालू

ट्रेंडिंग वीडियो