इंदौर

लाइफ का फंडा: बड़ा बनने सिर्फ एक बात पर करें फोकस, फिर कोई नहीं रोक सकता आपका रास्ता

Life Management: डेली कॉलेज में आयोजित लिटरेचर फेस्टिवल में आइआइएम (भारतीय प्रबंध संस्थान) के सीनियर मैनेजर नवीन कृष्ण राय ने जीवन प्रबंधन यानी लाइफ मैनेजमेंट विषय पर खुलकर चर्चा की, बताया कैसे कोई व्यक्ति महान या बड़ा बन सकता है?

इंदौरNov 19, 2024 / 01:54 pm

Sanjana Kumar

IIM इंदौर के सीनियर मैनेजर नवीन कृष्ण राय ने पत्रिका के साथ की खास बातचीत। बताया बड़ा बनने के लिए क्या जरूरी…

Life Management Funda: मैं मानता हूं, मेरा कोई सपना है, मेरा लक्ष्य है। मैं उसे प्राप्त करना चाहता हूं, अपने ही लक्ष्य को प्राप्त करना बहुत कठिन होता है। समय और ऊर्जा भी लगानी पड़ती है। यदि कोई ऐसा व्यक्ति है जो अपने सपनों के पीछे नहीं भाग रहा और दूसरों का नुकसान कर रहा है तो यह मान लीजिए कि जीवन में कभी बहुत बड़ा व्यक्ति नहीं बन सकता है।
जीवन में वही व्यक्ति बहुत बड़ा काम करता है जो हमेशा अपने सपनों के लिए दिन-रात मेहनत करते रहे हैं। इसलिए हमेशा अपनी लाइन बड़ी करने पर फोकस कीजिए, कोई भी व्यक्ति आपका रास्ता नहीं रोक सकता है। रविवार को डेली कॉलेज में आयोजित लिटरेचर फेस्टिवल में आइआइएम (भारतीय प्रबंध संस्थान) के सीनियर मैनेजर नवीन कृष्ण राय ने जीवन प्रबंधन व लाइफ मैनेजमेंट विषय पर खुलकर चर्चा की।

खुशियां बढ़ाने में मदद करें

लाइफ में सबसे जरूरी खुशियां होती है। खुशियां जीवन में बढ़ाने का एक तरीका है कि आप दूसरों की अधिकाधिक रूप से मदद करें। ऐसा जरूरी नहीं है कि वहीं व्यक्ति आपके जीवन में खुशियां ला सकता है। कहीं न कहीं, कोई अन्य व्यक्ति भी आपके जीवन में खुशियां बढ़ाने में मदद जरूर करता है।

निर्णय साहस पर आधारित

जीवन में निर्णय लेने को लेकर उन्होंने स्वयं का उदाहरण देते हुए बताया कि मेरे निर्णय हमेशा साहस पर आधारित रहे हैं। मैं जीवन में कोई भी निर्णय डर कर नहीं लेता हूं। मेहनत इतनी कीजिए कि इससे ज्यादा नहीं हो सकती है। कभी जिम्मेदारियों से भागे नहीं। अकेले हम ही सब करे, इस बात को कभी मन में नहीं लाना चाहिए।

परिस्थितियों से भागे नहीं बल्कि, लड़ें

अक्सर लोग जीवन में परिस्थितियों को दोष देते हैं। मैंने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। इसलिए इस बात की शिकायत न करें कि आपकी पारिवारिक स्थिति अच्छी नहीं है। आपको सुविधाएं नहीं मिल रही है। स्वयं को उन्हीं परिस्थितियों के साथ आगे बढ़ाने का प्रयास कर लक्ष्य हासिल करें। जीवन में परिस्थितियों से भाग कर आप सफलता प्राप्त नहीं कर सकते हैं।

लक्ष्य तय है, तैयारी जोरदार रखें

जीवन में लक्ष्य हासिल करने को लेकर उन्होंने कहा कि यदि लक्ष्य तय कर लिया है, तो पूरा जरूर करें। लक्ष्य की तैयारी में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। तैयारी बहुत जोरदार होनी चाहिए। जब आप लड़ाई में शामिल हों तो, जीत आपकी ही होनी चाहिए। जीत न भी मिले तो लोग कहें कि जीत के लिए लड़ाई कमाल की थी। केवल जीवन में सकारात्मक रूप से सोचने की आवश्यकता है।

मैं असफल होना अफोर्ड नहीं करता

एक प्रश्न का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मैं लाइफ में असफल होना अर्फोड ही नहीं कर सकता। जब मेरी हिम्मत टूटती है तो मैं किसी को बता नहीं सकता। मेरी हिम्मत के साथ बहुत सारे लोग जुड़े हैं। अगर मेरी हिम्मत टूटेगी तो मेरे साथ कई लोग टूटेंगे। मुझ पर जिम्मेदारियां इतनी हैं कि मेरी हिम्मत कभी टूट नहीं सकती। मुझसे कई लोगों के सपने जुड़े हैं।
ये भी पढ़ें: खुशखबरी! मोहन सरकार ला रही लाखों नौकरियां, करेगी सीधी भर्ती

ये भी पढ़ें: MP में बढ़ गई ठंड, सबसे सर्द पचमढ़ी, बारिश का अलर्ट जारी



संबंधित विषय:

Hindi News / Indore / लाइफ का फंडा: बड़ा बनने सिर्फ एक बात पर करें फोकस, फिर कोई नहीं रोक सकता आपका रास्ता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.