scriptट्रैफिक नियम तोडऩे वाले 210 लोगों के लाइसेंस निरस्त | Licensing of licenses for 210 people abusing traffic rules | Patrika News
इंदौर

ट्रैफिक नियम तोडऩे वाले 210 लोगों के लाइसेंस निरस्त

बार-बार तोड़ते थे रेड सिग्नल, परमिट निरस्त करने के लिए भी नोटिस जारी, 6 से ज्यादा बार चालान बनने पर हुई कार्रवाई

इंदौरMar 14, 2019 / 10:45 am

रीना शर्मा

INDORE

ट्रैफिक नियम तोडऩे वाले 210 लोगों के लाइसेंस निरस्त

इंदौर. रेड सिग्नल बार-बार तोडऩे वाले 210 वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। छह से ज्यादा बार इनके खिलाफ चालान जारी हुए थे। जुर्माना नहीं भरने के साथ ही इनका नियम तोडऩे का सिलसिला जारी था।
ट्रैफिक पुलिस ने आरएलवीडी सिस्टम में बने चालान नहीं भरने पर 2825 वाहन चालकों को नोटिस जारी किए हैं। इनके 6 या उससे अधिक चालान बन चुके हैं। इसके बाद भी ये जुर्माना का पैसा जमा नहीं करा रहे। हाल में बकाया चालान की समीक्षा में बात सामने आने के बाद 11 मार्च से अभियान शुरू कर सभी को नोटिस जारी किए गए। ट्रैफिक पुलिस ने इनकी जानकारी आरटीओ को दी थी। बुधवार को आरटीओ ने 210 वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्त किए हैं, जिनमें कुछ कमर्शियल वाहन भी हैं। इन वाहनों के परमिट भी निरस्त करने के लिए आरटीओ ने नोटिस जारी किए हैं। अन्य वाहन चालकों के भी लाइसेंस जल्द निरस्त होंगे। इसी के साथ कार्रवाई में ट्रैफिक पुलिस ने हूटर के 29, संकेत उल्लघंन के 198, गलत नंबर प्लेट के 348, काली फिल्म के 24, बिना हेलमेट के 436 व मोबाइल पर बात करने वाले 52 लोगों पर कार्रवाई की।

Hindi News / Indore / ट्रैफिक नियम तोडऩे वाले 210 लोगों के लाइसेंस निरस्त

ट्रेंडिंग वीडियो