देर रात युवक को मारपीट कर लूटा
– मालवा मिल चौराहे के पास हुई वारदात
#Loot: Milk Cooperative Society Secretary robbed
इंदौर। मालवा मिल चौराहे के पास कल रात को लूट हो गई। वहां से जा रहे एक युवक के साथ मारपीट कर लूट लिया। युवक को घायल हालत में अस्पताल लाया गया। शानू (27) निवासी धीरज नगर को कल रात उसका साथी एमवायएच लाया था। वहां पर उन्होंने बताया कि वह मालवा मिल चौराहे से पाटनीपुरा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान आरोपियों ने रोक लिया। उनके साथ मारपीट की और रुपए छीन लिए। इस मामले में टीआइ पंकज द्विवेदी ने बताया कि कोई भी फरियादी लूट के मामले में पुलिस के पास नहीं आया है।
रेलवे कर्मचारी को लूटा
एक अन्य लूट बाणगंगा में हुई है। यहां पर आरोपियों ने रेलवे कर्मचारी को लूट लिया है। टीकाराम पिता जयराम नौटियाल निवासी रेलवे क्वार्टर की शिकायत पर प्रिंस पिता मोतीलाल सोनी निवासी न्यू गौरी नगर और उसके साथी के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह पर जा रहे थे। इसी दौरान रेलवे पटरी पर तीन आरोपी आए। उन्हें पीछे से पकड़ लिया। इसके बाद जेब में रखा मोबाइल और रुपए छीन लिए। उन्हें लूटने का बाद आरोपी वहां से भागने लगे। इस पर पीछा कर राहगीरों की मदद से एक आरोपी को पकड़ लिया।
महिला के गले से चेन उड़ाई
मानपुर में एक महिला के गले से सोने की चेन उड़ा दी। प्रतिमा जोसेफ निवासी एयरपोर्ट कॉलोनी की शिकायत पर अज्ञात महिला के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि मानपुर में अनाज मंडी गई थी। महिला उसके पास आकर खड़ी हो गई। आरोपी ने साड़ी का पल्लू और स्कार्फ उसके कंधे पर डाला। इसके बाद उनकी आंखों में जलन होने लगी। कुछ समय बाद वह संभली तो गले में पहनी हुई सोने की चेन और लॉकेट गायब थे। महिला आंखों में कुछ डालकर चेन लेकर भाग गई।
बात कर रहे युवक का मोबाइल उड़ाया
खजराना में एक युवक का मोबाइल आरोपी लूट कर ले गए। अजय राय पिता विजय राय निवासी खजराना की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि बंगाली चौराहा के पास वह मोबाइल फोन पर बात कर रहा था। इसी दौरान दो अज्ञात लडके मोटर साइकिल पर आए। उसे धक्का दे दिया। इससे उसका संतुलन बिगड़ा और नीचे गिर गया। इसी का फायदा उठाकर आरोपी उसका मोबाइल कीमत 90 हजार रुपए का छीनकर भाग गए।
Hindi News / Indore / देर रात युवक को मारपीट कर लूटा