
सेंट टेरेसा जमीन धोखाधड़ी : एक गिरफ्तार, 21 अब भी फरार
धार। सेंट टेरेसा जमीन की धोखाधड़ी मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है । प्रकरण दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। करीब ढाई महीने बाद पुलिस को इस मामले में सफलता मिली है। आरोपी पर पांच हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। साथ ही धार कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट भी जारी हुआ था। सोमवार को गिरफ्तारी की प्रक्रिया के बाद पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी, जहां से रिमांड प्राप्त होने के बाद फरार आरोपियों सहित जमीन से संबंधित पूछताछ भी करेगी।
जनकल्याण के लिए दी गई जमीन के क्रय-विक्रय मामले में जांच के बाद कोतवाली पुलिस ने 28 नवंबर को प्रकरण दर्ज किया था। मामले में 26 नामजद सहित मालवा चर्चा संस्था को आरोपी बनाया गया था। पुलिस इस मामले में अब तक कुल 21 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। 13 आरोपी फरार चल रहे थे। एक आरोपी को फरारी के दौरान ही इंदौर से जमानत मिल गई, जबकि संजय पिता मनोहर देवड़ा को गिरफ्तार किया गया है। उक्त आरोपी संजय के नाम पर इस जमीन पर बी-6 व बी-4 नाम के दो प्लॉट हैं, जिसे फरार आरोपी अखिलेश से खरीदा था, जिसमें मुख्य आरोपी सुधीर जैन के माध्यम से वर्ष 2007-08 में रजिस्ट्री हुई थी।
जमानत की शर्त का उल्लंघन, पुलिस जाएगी
कोर्ट 41 दिनों तक जेल में रहने के बाद इस हाईप्रोफाइल मामले में आरोपियों को इंदौर कोर्ट से जमानत मिली थी, जिसमें मुख्य आरोपी सुधीर का वाहन चालक नवीन जाधव भी हैं। इस ड्राइवर के नाम पर ही 10 रजिस्ट्री थी। इंदौर हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद नवीन फरार हो गया है। पिछले एक सप्ताह से पुलिस नवीन की तलाश कर रही है। कोर्ट से मिली जमानत में शर्त थी कि नवीन धार नहीं छोड़ सकता। ऐसे में नवीन के गायब होने के बाद धार पुलिस इस मामले में कोर्ट जाएगी। जमानत आवेदन निरस्त करवाने के लिए पुलिस ने प्रक्रिया शुरू कर दी है।
Published on:
22 Feb 2022 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
