scriptसामूहिक विवाह सम्मलेन में 34 जोड़े बंधे परिणय सूत्र से | Kumavat samaj samuhik vivah sammelan | Patrika News
इंदौर

सामूहिक विवाह सम्मलेन में 34 जोड़े बंधे परिणय सूत्र से

भगवान बंडवाल बने समारोह के लाभार्थी

इंदौरFeb 05, 2018 / 06:11 pm

अर्जुन रिछारिया

 samuhik vivah sammelan

सांवेर. बसंत पंचमी पर लग्न मुहूर्त नहीं होने से सांवेर में क्षत्रिय कुमावत समाज का भव्य नि:शुल्क सामूहिक विवाह समारोह रविवार को आयोजित हुआ। आदर्श सामूहिक विवाह समिति श्रीकृष्ण मंदिर केशरीपुरा के तत्वाधान में समाजसेवी राधेश्याम बंडवाल द्वारा आयोजित भव्य समारोह में रविवार को तुलसी-सालिगराम के विवाह के साथ कुमावत समाज के 34 जोड़े परिणय बंधन में बंधे, जिसमें प्रदेशभर के करीब दस हजार स्वजातिजन उपस्थित हुए ।
कुमावत समाज आदर्श सामूहिक विवाह समिति श्रीकृष्ण मंदिर समिति केशरीपुरा के अध्यक्ष सूर्यकुमार ओस्तवाल और कोषाध्यक्ष घनश्याम मंडलिया ने बताया, शनिवार की शाम को केशरीपुरा में बैंडबाजे के साथ तुलसी और शालिगरामजी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
रविवार को केशरीपुरा में सुबह से ही कुमावतजनों का सैलाब उमड़ा। पं उमाशंकर चौबे ने भव्य समारोह में कुमावत समाज के 34 जोड़ों के विवाह के साथ ही तुलसी विवाह भी मंगलाचरण के साथ संपन्न करवाया। विशेष बात यह थी कि इस नि:शुल्क विवाह समरोह में आने वाले हजारों लोगों के भोजन स्वल्पाहार और संपूर्ण व्यवस्था समेत वधुओं के लिए सोने, चांदी के सुहाग चिन्ह, दुल्हन का जोड़ा, गृहस्थी के बर्तन आदि पर होने वाला संपूर्ण खर्च भी भगवान के नाम से परिचित राधेश्याम बंडवाल ने ही वहन किया।

 samuhik vivah sammelan
भागवत कथा में हुआ नि:शुल्क कन्या विवाह
मांगलिया.
श्रीबांके बिहारी गोसेवा समिति एवं महिला भक्तमंडल मांगलिया के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भागवत कथा का आयोजन रखा गया। पूर्णाहुति के पश्चात समिति द्वारा रविवार को एक गरीब कन्या का नि:शुल्क विवाह कथा स्थल पर करवाया गया। इस दौरान भागवताचार्य पंडित दिनेश शर्मा ने भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं मंत्रमुग्ध कर दिया। दुल्हन बनी सोनू कनेरिया और दूल्हा विवेक की शादी हिंदू रीति-रिवाज के साथ संपन्न हुई। हजारों मांगलिया वासी इसके साक्षी बने। समिति तथा स्थानीय महिला मंडल द्वारा दुल्हन को उपहार स्वरूप आभूषण, गैस कीट, गृहस्थी का सामान तथा एक लाख रुपए की सामग्री भेंट की गई। संचालन समाजसेवी सुभाष शर्मा ने किया। ग्राम पंचायत सरपंच दीपशिखा रामप्रकाश अवस्थी ने आभार व्यक्तकिया। इस अवसर पर महेश मंत्री, सुरेश यादव, रामप्रकाश अवस्थी, श्याम भारद्वाज, दिलीपसिंह धनखेड़ी, डॉ.पीडी गुर्जर आदि मौजूद थे।

Hindi News / Indore / सामूहिक विवाह सम्मलेन में 34 जोड़े बंधे परिणय सूत्र से

ट्रेंडिंग वीडियो