कुमार विश्वास ने यह ट्वीट उस समय किया जब देशभर में क्रिकेट के साथ ही आकाश विजयवर्गीय के बल्ले की भी चर्चा है। आकाश विजयवर्गीय ने अतिक्रमण तोड़ने गए नगर निगम के एक अधिकारी पर बल्ला उठा लिया और उससे उनकी पिटाई कर दी। हालांकि कई धाराओं में प्रकरण दर्ज होने के बाद वे फिलहाल जेल में हैं और जमानत के लिए मशक्कत कर रहे हैं। इंदौर कोर्ट ने उनकी जमानत पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया, अब यह सुनवाई भोपाल में जनप्रतिनिधियों के लिए बनी विशेष अदालत में होगी।
यहां देखें कुमार विश्वास का ट्वीट
क्या हुआ था उस दिन
इंदौर के गंजी कंपाउंड में एक जर्ज मकान तो तोड़ने के लिए नगर निगम की टीम गई हुई थी। तभी इंदौर-3 से भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय वहां पहुंच गए। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को धमकाते हुए कहा कि यदि आप 5 मिनट में यहां से नहीं चले गए तो इसकी जिम्मेदारी आपकी होगी। विधायक ने जेसीबी मशीन की चाबी भी निकाल ली। जब निगम के कर्मचारी पीछे नहीं हटे तो आकाश अपने हाथ में क्रिकेट का बैट लेकर आ गए और नगर निगम के अधिकारी पर हमला कर दिया।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। इस घटना के बाद भाजपा विधायक की जमकर आलोचना हो रही है। हालांकि भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय को पुलिस ने 353, 294, 506, 147, 148 के तहत गिरफ्तार कर लिया। तभी से वे जेल में हैं और इंदौर कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी पर सुनवाई से इनकार कर दिया। इसके बाद भोपाल में जनप्रतिनिधियों के लिए बनी विशेष अदालत में सुनवाई होगी।