इंदौर

खंडवा रोड : गुजरने से पहले जान ले हाल, फंस ना जाए वाहन

चौड़ीकरण के लिए सड़क के दोनों साइड को खोदने से मार्ग हुआ छोटा, दोपहर में हर दिन वाहन होते रहते हैं गुत्थमगुत्थास्कूलों की छुट्टी के समय रोज लग जाती वाहनों की लंबी कतार, जाम से निकल रहा वाहन चालकों का दम

इंदौरApr 21, 2022 / 10:56 am

Anil Kumar Dharwa

खंडवा रोड : गुजरने से पहले जान ले हाल, फंस ना जाए वाहन

इंदौर।
भंवरकुआं चौराहे से तेजाजी नगर चौराहे तक खंडवा रोड पर 6.5 किमी का चौड़ीकरण का काम चल रहा है। नगर निगम ठेकेदार कंपनी के माध्यम से काम करा रहा है। चौड़ीकरण के कार्य के दौरान ठेकेदार कंपनी ने वर्तमान सड़क के दोनों साइड को एक साथ खोदना शुरू कर दिया है। जिससे केवल सड़क बची हुई है। जिस पर ट्रैफिक का भारी दबाव रहता है। इस मार्ग पर हर दिन भारी जाम लगता है। दोपहर व शाम को वाहन चालक घंटे जाम में फंसे रहते हैं। मंगलवार को पीएचडी प्रवेश परीक्षा होने से भी स्थिति बहुत ज्यादा खराब हो गई। जाम की वजह से कई परीक्षार्थी समय पर केंद्र पर भी नहीं पहुंच पाए। भंवरकुआं पुलिस को जाम में फंसे वाहन चालकों को जाम से निकालने की फुर्सत नहीं होती है, लेकिन चौराहा पर चेकिंग लगातार जारी रहती है।
दरअसल, पिछले एक महीने से अधिक समय से खंडवा रोड चौड़ीकरण का काम चल रहा है। ठेकेदार कंपनी ने वैसे तो काम की शुरुआत कस्तूरबा ग्राम से लेकर आईटी पार्क की और से की है। इस हिस्से में आने वाले बाधक पेड़ों की कटाई के साथ ही सड़क की दोनों साइडों की खुदाई जारी है। अर्थवर्क के चलते इस मार्ग से दिनभर गुजरने वाले वाहनों को सबसे अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कारण दोनों और खुदाई से कुछ हिस्से में वाहन चालकों को वाहनों की क्रॉसिंग के समय बड़ी सावधानी रखना पड़ रही है। बीच में यदि कोई दुपहिया या छोटा वाहन फंस गया तो वाहनों की लाइन लग जाती है। जिससे जाम की स्थिति बन जाती है।
स्कूलों की छुट्टी के समय रोज जाम

सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र वर्मा बताते हैं कि इस रोड पर 12 स्कूल, 5 कॉलेज के अलावा 50 कॉलोनियों का ट्रैफिक है। यहां सबसे संकरा हिस्सा आईटी पार्क से तेजाजी नगर के बीच यानी सड़क की चौड़ाई महज 25 फीट है। यहां दो बसों के निकलने के बाद वाहनों के निकलने की जगह नहीं बचती। ऐसे में यहां चल रहे विकास कार्य के चलते रोज दोपहर में स्कूलों की छुट्टी के समय सबसे ज्यादा वाहन फंस जाते है। यह स्थिति हर दिन की है। इस मार्ग पर स्थित स्कूलों की छुट्टी एक साथ होती है। जिससे स्कूल बसों की संख्या एक दम बढ़ जाती है और जाम घंटों लगा रहता है।
चौराहे पर पुलिस चेकिंग में मस्त,आमजन त्रस्त

आईटी पार्क और लिंबोदी गेट के बीच हमेशा जाम लगता है। स्कूल बसों और अन्य वाहनों की वजह से रोज एक जैसी स्थिति बन जाती है। जाम भंवरकुआं थाना और तेजाजी नगर थाने के बीच में लगता है, लेकिन दोनों ही थानों की पुलिस कई बार नदारद रहती है। जनता खुद आगे आकर जाम को खुलवाने में जुटी रहती है। जबकि कुछ ही दूरी पर भंवरकुआं पुलिस भंवरकुआं चौराहा पर चेकिंग में व्यस्त रहती है और इधर जनता जाम में त्रस्त होती रहती है।

Hindi News / Indore / खंडवा रोड : गुजरने से पहले जान ले हाल, फंस ना जाए वाहन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.