इंदौर

खजराना गणेश Live रात से ही उमड़े श्रद्धालुओं की लंबी कतार, जानिए 10 दिनों तक कैसे होंगे दर्शन

भक्तों को रिंगरोड से कालका माता मंदिर के सामने वाले द्वार से प्रवेश
 

इंदौरAug 31, 2022 / 03:04 pm

deepak deewan

इंदौर। गणेश चतुर्थी पर खजराना गणेश मंदिर में गणेशजी की दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतार लगी है. खजराना के ऐत‍िहासिक गणेश मंदिर में देर रात से ही दर्शनार्थियों भीड़ उमड़ पड़ी थी। गणेशजी के जयकारों के बीच श्रद्धालु बड़ी संख्‍या में यहां दर्शन करने पहुंचे। कलेक्टर मनीष सिंह भी सपरिवार खजराना मंदिर पहुंचे और गणेशजी की पूजा-अर्चना की. नगर निगम की आयुक्त प्रतिभा पाल ने भी पूजन और दर्शन किए। इसके बाद खजराना मंदिर की ध्वजा बदली गई। भगवान श्रीगणेशजी को सवा लाख मोदकों का भोग लगाया गया। इसी के साथ मंदिर में 10 दिवसीय गणेशोत्‍सव प्रारंभ हो गया. खजराना गणेश को इस मौके पर 2 करोड़ के स्वर्ण आभूषणों से श्रृंगारित किया गया है. गणेशोत्सव के लिए मंदिर में विशेष साज.सज्जा की गई है। इस दौरान रोज फूलों का आकर्षक श्रंगार भी किया जायेगा।
इंदौर के इस विश्व प्रसिद्ध गणेश मंदिर में 31 अगस्त से प्रारंभ हुआ गणेश चतुर्थी महोत्सव 10 दिनों तक चलेगा। महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भी अनेक व्यवस्थाएं की गई है।
– गणेशोत्सव के अन्य दिनों में ड्रायफ्रुट तथा अन्य प्रकार से निर्मित लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा।
– महोत्सव में रोज गणेश पुराण कथा सुनाई जाएगी
– प्रख्यात कथावाचक राजेश ऋषिराज मिश्रा मंदिर महल में रोज दोपहर 3.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक कथा सुनाएंगे
– रोज रात साढ़े 8 बजे से भक्ति संगीत की प्रस्तुति होगी।
कैसे-कब हो सकेंगे दर्शन
मंदिर में दर्शनार्थियों को गणेश उत्सव के दौरान रिंगरोड से कालका माता मंदिर के सामने वाले द्वार से प्रवेश दिया जा रहा है। भक्त संचेयनी द्वार से मुख्य प्रांगण में प्रवेश करेंगे जहां स्टेपिंग के जरिए दर्शनार्थियों को दर्शन लाभ मिल सकेगा। दर्शन के बाद भक्त मंदिर से बाहर के गणेश पुरी से होते हुये वापस रिंगरोड पर जाएंगे। मंदिर में गणेशोत्सव के दौरान श्रद्धालु सुबह 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक दर्शन लाभ ले सकेंगे।

Hindi News / Indore / खजराना गणेश Live रात से ही उमड़े श्रद्धालुओं की लंबी कतार, जानिए 10 दिनों तक कैसे होंगे दर्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.