ये भी पढें – दो साल तक के बच्चों के लिए रामबाण है ये चीज, कभी नहीं होंगे बीमार
डॉलर, यूरो और दिरहम
प्रबंधन समिति के जीएस मिश्रा ने बताया, दान पेटी से एक 5 ग्राम का सोने के सिक्का, सवा किलो चांदी सहित तीन देशों की विदेशी मुद्रा के रूप में डॉलर, यूरो और दिरहम मिले हैं। मंदिर परिसर(Khajrana Ganesh Temple) की कुल 43 दान पेटियों में से 33 पेटियों की दान राशि की गिनती हो चुकी है और 10 पेटियों की गिनती बाकी हैं। अब तक कुल 75 लाख 88 हजार रुपए की राशि की गिनती की जा चुकी है। ये भी पढें – जंगल में मिला टाइगर का शव, प्रोटोकॉल के तहत होगा अंतिम संस्कार पहले दिन सोमवार को 43 लाख 88 हजार रुपए, मंगलवार को 10 लाख और बुधवार को 22 लाख रुपए की गणना की गई। अब तक की गणना के अनुसार पिछली बार मिली राशि 1 करोड़ 75 लाख रुपए से इस बार कम राशि मिलने की उम्मीद है। गिनती गुरुवार को भी की जाएगी।