फिलहाल, बीते दो दिनों के दौरान 34 दान पेटियां खोली गई हैं, जिनके दान की गणना के बाद ही आगे की पेटियां खोली जाएंगी। बता दें कि, मंदिर में कुल दानपेटियों की संख्या 46 है। दान की गिनती करने वाली प्रशासनिक टीम का मानना है कि सभी 46 दान पेटियों से निकलने वाले दान की गणना करने में लगभग हफ्तेभर का समय लग सकता है। बताया जा रहा है कि दान पेटियों छोटे नोटों के साथ साथ बड़ी मात्रा में 2 हजार के नोच निकल रहे हैं। यही नहीं दान पेटियों में बड़ी संख्या में डॉलर भी हैं, जिनकी कुल गणना भी लाखों में जाने की संभावना है। इसके अलावा सोने-चांदी के आभूषणों के साथ साथ भारी मात्रा में अन्य कीमती सामान भी निकला है। बता दें कि इसे पहले मार्च 2024 में खजराना गणेश मंदिर में दानपेटियां खोली गई थीं।
गिनती में लगेगा एक सप्ताह
मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक भट्ट ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि मंदिर में कुल 46 दान पेटियां हैं। इनमें से अबतक 34 पेटियां खोली जा चुकी हैं। दो दिन की गिनती में 86 लाख रुपए राशि नकद निकली है, जो बड़े नोटों के रूप में है। अभी छोटे नोटों की गिनती शुरु नहीं की गई है। पहले सभी 46 पेटियों से बड़े नोटों की गणना की जाएगी। इसके बाद छोटे नोटों और रेजगारी की गणना की जाएगी। दान पेटियों की गणना पूरी करने में हफ्तेभर का समय लग सकता है। इसके अलावा सोने चांदी के आभूषमों का वजन भी किया जाएगा, ताकि उनकी कीमत भी निकाली जा सके। यह भी पढ़ें- Indian Railway Ticket : रक्षाबंधन से 10 दिन पहले ही फुल हो गईं सीटें, जान लें लास्ट ऑप्शन