इंदौर. एक ओर नवरात्र की धूम मची है तो बुधवार से इंदौर में क्रिकेट फीवर भी शुरू हो गया है। बुधवार शाम न्यूजीलैंड और टीम इंडिया इंदौर आ गई। फैंस ने भी अपने चहेते किक्रेटर्स के स्वागत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी।कई क्रिकेट प्रेमी दोपहर बाद से ही रेडिसन होटल के बाहर, विजय नगर चौराहा, बापट चौराहा आदि जगहों पर जम जाएंगे। इधर, गुरुवार शाम को कपिल देव, सुनील गावसकर, वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, आकाश चौपड़ा आदि इंदौर आएंगे। यह 8 अक्टूबर से शुरू हो रहे क्रिकेट टेस्ट मैच का आंखों देखा हाल सुनाएंगे। यह भी पढ़े: TEST MATCH: नि:शक्त, महिलाओं के लिए 10 प्रतिशत टिकटें आरक्षित इंदौर में क्रिकट की दीवानगी इस तरह है कि टेस्ट मैच के लिए तय सारे टिकट भी बिक चुके हैं। अब बस क्रिकेट प्रेमियों को 8 अक्टूबर का इंतजार है। बताया जा रहा है कि अभ्यास मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम खजराना मंदिर दर्शन करने जाएंगी। सेक्टर में बांटा स्टेडियम सुरक्षा की दृष्टि से स्टेडियम को अलग-अलग सेक्टर में बांटा गया है। आईपीएस स्तर के अधिकारी मौजूद रहेंगे। बुधवार सुबह से ही टीम यहां पर सक्रिय हो गई है। कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किएइस टेस्ट मैच के लिए सुरक्षा के भी कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। बुधवार सुबह से ही पुलिस टीम सक्रिय हो गई है। एएसपी और डीएसपी स्तर के अधिकारियों को दोनों क्रिकेट टीमों के साथ रहने की जिम्मेदारी मिली है। जहां भी किक्रेटर जाएंगे, वहां यह पुलिस टीम मौजूद रहेगी। इसके साथ ही होटल प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था के अलावा सीएसपी स्तर के अधिकारी की ड्यूटी भी यहां लगाई है। इस अधिकारी को होटल की आंतरिक व बाहरी सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। होटल के बाहर तीनों ओर बैरिकेड्स भी लगाए जा रहे हैं।