कन्हैया कुमार ने आगे कहा कि, आदिवासियों ने वोट का अधिकार लेने के लिए भी संघर्ष किया है। अब सरकारों को समझना होगा कि, वो आदिवासियों के अधिकार उन्हें नहीं देगी तो हम उनसे छीनकर लेंगे। कन्हैया कुमार ने कहा कि, आज मणिपुर में आपस में लोगों को लड़ाया जा रहा है। वोट की ताकत सबकी एक है, चाहे वो अमीर हो या गरीब।
यह भी पढ़ें- भगवान परशुराम की जन्मस्थली पहुंचकर अमित शाह ने की पूजा, यहां बनने जा रहा है भव्य परशुराम लोक
दीपिका को देखने के बजाए अपना राज्य देखना चाहिए- कन्हैया कुमार
इसके साथ ही, कन्हैया कुमार ने मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के नाम पर टिप्पणी करते हुए कहा कि, उनका नाम नरोत्तम है, लेकिन उनका काम निकृष्टतम है। उनके राज्य में सबसे ज्यादा महिला अपराध होते हैं, ये हम नहीं बल्कि केंद्र की ओर से जारी आंकड़ों में ये बात दर्ज है। उन्होंने कहा कि, कन्हैया ने कंस मामा का वध किया था, ये बात शिवराज मामा को सुनाने आया हूं। हमें सवाल पूछना होगा कि, सिलेंडर क्यों महंगा है। सरकार और नेता हमें ठग रहे हैं। आंखों में धूल झोंककर हमारे जल जंगल जमीन खींचे जा रहे हैं। हमारे बच्चों के लिए भी अच्छा स्कूल होना चाहिए। भर्ती घोटाला खत्म ही नहीं हो रहा। नरोत्तम मिश्रा से कहा कि, दीपिका पादुकोण को देखने के बजाए अपना राज्य देखें।
गलत हूं तो जेल में डाल दें गृहमंत्री
वहीं, कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने आगे ये भी कहा कि, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा यानी दोनो ही गृहमंत्री आज इंदौर में हैं। मैं चैलेंज करता हूं कि, हम सच बोलते हैं और सच के लिए लड़ते हैं। अगर मैं कहीं भी गलत हूं तो हमें जेल में डालें। बिना मतलब के बयान देकर लोगों को गुमराह न करें।
यह भी पढ़ें- 7 साल की इस बच्ची को लोग मान बैठे ‘भोले’, सिर पर हैं नारियल की जटा जैसे बाल, अजीब है ऐसे बालों की वजह
दिग्विजय ने किया वादा
मैंने पैसे लेने के बजाए सरकार का गिर जाना बेहतर समझा- कमलनाथ
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि, बोलना शुरू नहीं करेंगे तो आदिवासी आगे नहीं बढ़ेंगे। मध्य प्रदेश आदिवासियों का राज्य था। यह पूरी जमीन उनकी थी। आज ये अपनी जमीन के लिए दूसरों से पट्टे मांग रहे हैं। आज कॉलेज और नौकरी की मांग करना पड़े तो इससे शर्मनाक और क्या होगा ? भ्रष्टाचार एक व्यवस्था बन गया है। गरीबी रेखा में नाम लिखाने के लिए भी लोगों को पैसा देना पड़ा रहा है। लाड़ली बहना योजना के बारे में आज ही क्यों सूझा। चुनाव आते हैं तो इन्हें पैसा बांटने का सूझ जाता है। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो सरकार गिराने के लिए पैसा और कई तरह के लालच लेकर आते थे। लेकिनस मैने पैसे लेने के बजाए सरकार गिर जाने को बेहतर समझा।