इंदौर

दो बीजेपी पार्षदों की लड़ाई, मां-दादी के सामने बेटे को निर्वस्त्र कर पीटा, सीएम तक पंहुचा मामला

Kamlesh Kalra Jitu Yadav News : पार्षद कमलेश कालरा के घर हुए हमले का वीडियो सामने आया है। वीडियो में पार्षद के बेटे को उसके मां और दादी के सामने निर्वस्त्र कर पीटने की बात सामने आई है।

इंदौरJan 07, 2025 / 01:26 pm

Avantika Pandey

Kamlesh Kalra Jitu Yadav News

Kamlesh Kalra Jitu Yadav News : भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के घर में घुसकर कुछ बदमाशों द्वारा तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया था। कालरा ने भाजपा के ही पार्षद जीतू यादव पर हमले का आरोप लगाया है। मामला सामने आने के बाद कालरा और जीतू के बीच हुए गालीगलौच का एक विवादित ऑडियो वायरल हुआ था। वहीं अब पार्षद कमलेश कालरा के घर हुए हमले का वीडियो सामने आया है। वीडियो में पार्षद के बेटे को उसके मां और दादी के सामने निर्वस्त्र कर पीटने की बात सामने आई है।नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने शोकॉज नोटिस जारी कर दोनों से दो दिन में स्पष्टीकरण मंगा है।
ये भी पढें – एमपी में नया पश्चिमी विक्षोभ, राहत या आफत जानिए कैसा होगा असर

बता दें कि हमला होने के कुछ देर बाद सिंधी कॉलोनी और आसपास के इलाके के बाजार लोगों ने बंद करवाए और चक्काजाम किया। अब यह लड़ाई इंदौर(Kamlesh Kalra Jitu Yadav News) 2 विधानसभा बनाम इंदौर 4 हो गई है, क्योंकि पार्षद कमलेश कालरा इंदौर 4 की विधायक मालिनी गौड़ तो जीतू यादव इंदौर 2 के विधायक रमेश मेंदोला के करीबी हैं।

50 लोगों ने किया हमला

कालरा के मुताबिक कुछ दिन पहले निगम के एक अधिकारी यतीन्द्र यादव से मेरा विवाद हुआ था। उन्होंने मुझे जीतू यादव का नाम लेकर धमकाया तो मैंने कह दिया था जीतू यादव तोप हैं क्या? इसके करीब दस दिन बाद शुक्रवार( 3 जनवरी) को अधिकारी ने ऑडियो वायरल कर दिया। शुक्रवार रात भी जीतू यादव का फोन आया और उन्होंने मुझे धमकाया। शनिवार को 50-60 लोगों ने दिन में मेरे घर पर हमला कर दिया। मेरी मां, मौसी, पत्नी और बेटे को मारा। मेरे बेटे को निर्वस्त्र कर सभी के सामने मारपीट(Kamlesh Kalra Jitu Yadav News) की और इसका वीडियो भी बनाया। कमलेश कालरा ने आगे कहा कि, यादव ने फोन पर कहा था कि अब रोज हमले होंगे। तुमने मेरा नाम कैसे लिया, मेरी इज्जत क्यों खराब की। बेटे को पेट और पीठ पर चाकू लगे हैं। बेटे का वीडियो बनाया।
ये भी पढें – डिजिटल अरेस्ट ने ली शिक्षिका की जान, ठगी के बाद पिया जहर, मौत

मालूम हो, जोन 12 के अंतर्गत एक अवैध बिल्डिंग निर्माण को रोकने के लिए यतीन्द्र यादव ने नोटिस चस्पा किया था। इस पर पार्षद कालरा ने आपत्ति लेकर यतीन्द्र को धमकाया था।इसके बाद जोनल अधिकारी राहुल सूर्यवंशी ने समझौता कराने के लिए कालरा और यतीन्द्र की फोन पर बात कराई थी। इस बीच कालरा ने जीतू यादव और यतीन्द्र को लेकर अपशब्द कहे थे।

दो बार सीएम से की मुलाकात

पार्षद कालरा(Kamlesh Kalra Jitu Yadav News) व परिजन ने एयरपोर्ट पर सीएम डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की। विधायक गौड़ ने हमले की जानकारी दी। सीएम ने प्रदेश अध्यक्ष से बात करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने फिर से सीएम से मुलाकात की और बेटे का वीडियो भी दिखाया और घटना की जानकारी दी।
ये भी पढें – सबसे बड़ा डिजिटल अरेस्ट, BSF जवान को इतने दिन घर में रखा कैद, ठगे 71 लाख, जमीन बेचकर दिए पैसे

इंदौर 4 से जुड़े पार्षद व अन्य को लेकर भाजपा नगर उपाध्यक्ष एकलव्य सिंह गौड़ भाजपा कार्यालय पहुंचे थे। यहां विधायक मालिनी गौड़ ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से जीतू यादव की शिकायत की थी। शर्मा ने भरोसा दिलाया कि अनुशासन समिति दोषी पर कार्रवाई करेगी। दूसरी ओर, निगम अधिकारी यतीन्द्र यादव ने भी जूनी इंदौर पुलिस को कालरा पर प्रताड़ना सहित अन्य आरोप लगाकर लिखित शिकायत की है। शर्मा को मजदूर एसोसिएशन सहित अन्य संघों ने ज्ञापन सौंपकर कालरा पर आरोप लगाए हैं।

बातचीत हुआ था वायरल

कालरा: जीतू भैया, कमलेश बोल रहा हूं।

जीतू: अरे पहलवान साहब, आप हो क्या?

कालरा: जीतू भैया, मेरी मां बुजुर्ग हैं। प्लीज उन्हें बोलो, मेरे घर से हटाओ।

जीतू: मेरे घर भी बहुत बुजुर्ग हैं, सबके सामने मेरी बेइज्जती करोगे।

कालरा: मैं कोई पहलवान नहीं हूं, मैं आपसे माफी मांग लेता हूं, वीडियो भी बना लेता हूं।

जीतू: बनाकर डालो वीडियो।

कालरा: डाल दूंगा, उन्हें बोलो चले जाएं, मेरी मां बुजुर्ग है, आप ऐसा मत सोचो।

जीतू: तू है कौन? पार्षद है इसलिए इतनी इज्जत रह गई। नहीं तो बताता जीतू कौन है।

कालरा: उसने जीतू एमआइसी नहीं बोला, इसलिए ऐसा हुआ, केवल जीतू बोला।

जीतू: साफ बोल रहा है वह जीतू यादव।

कालरा: हां भैया, पहले इन्हें हटा दो प्लीज।

जीतू: ओके बोलता हूं।

मारपीट का केस दर्ज

एडिशनल डीसीपी आनंद यादव ने कहा, पार्षद कमलेश कालरा(Kamlesh Kalra Jitu Yadav News) ने शिकायत की थी कि उनके घर पर हमला हुआ और मारपीट कर तोड़फोड़ की गई है। इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के सीसीटीवी फुटेज और विवादित ऑडियो की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है। भवन अधिकारी यतीन्द्र यादव का भी एक आवेदन थाने पहुंचा है। उसकी जांच की जाएगी।

आरोप निराधार

एमआइसी सदस्य जीतू यादव ने कहा, आरोप निराधार हैं। कालरा का खुद का ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे गाली गलौच कर रहे थे। उन्होंने अपनी छवि को बचाने के लिए मुझ पर हमले के आरोप लगाए हैं। मैं संगठन के सामने अपना पक्ष रखूंगा।

Hindi News / Indore / दो बीजेपी पार्षदों की लड़ाई, मां-दादी के सामने बेटे को निर्वस्त्र कर पीटा, सीएम तक पंहुचा मामला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.