मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए जब से इंदौर की विधानसभा क्रमांक एक पर जब से भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का नाम घोषित हुआ है, तब से इस विधानसभा सीट पर माहौल दिलचस्प होता जा रहा है। टिकट घोषित होने के पहले दिन से ही कैलाश विजयवर्गीय ने देशभर में सुर्खियां बटोर रहे हैं। रोजाना की जनसभाओं में कैलाश विजयवर्गीय के नए नए बयान राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा रहे हैं। हालही में मंच से सभा को संबोधित करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने अपने चित परिचित अंदाज में कुछ ऐसा कह डाला, जिसने सभा में मौजूद लोगों को हैरान कर दिया।
इंदौर में जब से कैलाश विजयवर्गीय उम्मीदवार बने हैं अफसरों की नींद उड़ गई है। ये बात हम नहीं कह रहे, बल्कि खुद कैलाश विजयवर्गीय द्वारा कही गई है। दरअसल, 3 अक्टूबर की शाम इंदौर की विधानसभा नंबर एक में बीजेपी मंडल कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने ये बात कही। उन्होंने कहा कि मैं जब से इस विधानसभा से उम्मीदवार घोषित हुआ हूं, अफसरों की नींद उड़ गई है। उन्होंने कहा कि अबतक मध्य प्रदेश में ऐसा कोई अफसर पैदा नहीं हुआ जो उनका काम न कर के दे।
यह भी पढ़ें- अगर आप भी रस्ते चलते लिफ्ट देते हैं तो सावधान ! इस शख्स के साथ जो हुआ वो कर देगा हैरान, VIDEO
‘अब मध्य प्रदेश में वापस आ गया हूं’- कैलाश विजयवर्गीय
अपने भाषण के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मैं विधानसभा एक से ही नहीं बल्कि पूरे इंदौर से नशा और पाउडर बेचने वालों को ठिकाने लगा दूंगा। कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा कि जब से मेरा टिकट हुआ है अफसरों की नींद उड़ गई है। कुछ साल मध्य प्रदेश के बाहर था इसलिए दखल नहीं देता था लेकिन अब यहां वापस आ गया हूं।
सरकारी दफ्तर में मिलेगा सम्मान- कैलाश विजयवर्गीय
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जब भी आप कहीं जाएंगे तो लोग आपको सम्मान देंगे और कहेंगे कि आप कैलाश विजयवर्गीय की विधानसभा के कार्यकर्ता हैं। उन्होंने कहा चिंता मत करना कार्यकर्ता का सम्मान होगा। जब भी आप सरकारी अफसर से मिलोगे तो वो आपको सम्मान देगा।