इंदौर

भाजपा नेता ने लड़कियों से कहा- ‘अच्छे कपड़े पहनो यार, शूर्पणखा दिखती हो’

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बिगड़े बोल….

इंदौरApr 07, 2023 / 06:42 pm

Shailendra Sharma

इंदौर. अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एक बार फिर अपने बिगड़े बोल को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार विजयवर्गीय ने लड़कियों के पहनावे पर सवाल उठाए हैं और ये तक कहा है कि लड़कियां शूर्पणखा दिखती हैं। विजयवर्गीय ने ये बयान हनुमान जयंती पर जैन समाज के एक कार्यक्रम के दौरान ये विवादित बयान दिया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

लड़कियां शूपर्नखा दिखती हैं- कैलाश विजयवर्गीय
कैलाश विजयवर्गीय हनुमान जयंती पर इंदौर में जैन समाज के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे इसी दौरान उन्होंने मंच से लड़कियों के पहनावे को लेकर ऐसा बयान दे डाला जो वायरल हो गया है। विजयवर्गीय ने कहा हम महिलाओं को देवियां कहते हैं लेकिन आजकल लड़कियां इतने गंदे कपड़े पहनकर निकलती हैं कि उनमें देवी का स्वरूप ही नहीं दिखता और वो पूरी शूर्पणखा दिखती हैं।

देखें वीडियो-

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8jv968

विजयवर्गीय ने ये कहा..
जो वीडियो वायरल हो रहा है वो 46 सेकेंड का है। इसमें कैलाश विजयवर्गीय मंच से कह रहे हैं कि ‘मैं रात में जब निकलता हूं और पढ़े लिखे नौजवानों को झूमते हुए देखता हूं तो सच में ऐसी इच्छा होती है कि उतर के इनमें पांच-सात ऐसे दूं कि इनका नशा उतर जाए…सच कह रहा हूं भगवान की कसम खाकर कह रहा हूं..हनुमान जयंती पर झूठ नहीं बोल रहा हूं..सच में कह रहा हूं। विजयवर्गीय यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा लड़कियां भी इतने गंदे कपड़े पहनकर निकलती हैं..अपन महिलाओं में देवी देखते हैं लेकिन उनमें देवी का स्वरूप ही नहीं दिखता है…बिलकुल शुपर्नखा लगती हैं..सच में अच्छा सुंदर भगवान ने शरीर दिया है..जरा अच्छे कपड़े पहनो यार। विजयवर्गीय के इस विवादित बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं।

देखें वीडियो-

Hindi News / Indore / भाजपा नेता ने लड़कियों से कहा- ‘अच्छे कपड़े पहनो यार, शूर्पणखा दिखती हो’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.