scriptआचार्य ऋषभचंद्र सूरीश्वर से बोले कैलाश  –  मैं ममता की लंका में आग लगा आया | Kailash said to Acharya Rishabhchandra-I caught fire in Mamta's Lanka | Patrika News
इंदौर

आचार्य ऋषभचंद्र सूरीश्वर से बोले कैलाश  –  मैं ममता की लंका में आग लगा आया

बंद कमरे में एक घंटे तक करवाई विशेष पूजा

इंदौरSep 07, 2019 / 11:06 am

Mohit Panchal

आचार्य ऋषभचंद्र सूरीश्वर से बोले कैलाश  -  मैं ममता की लंका में आग लगा आया

आचार्य ऋषभचंद्र सूरीश्वर से बोले कैलाश  –  मैं ममता की लंका में आग लगा आया

इंदौर। मोहनखेड़ा तीर्थ के आचार्य ऋषभचंद्र सूरीश्वर महाराज का इंदौर में चातुर्मास चल रहा है। उनका आशीर्वाद लेने भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे। कैलाश ने आचार्य से कहा कि, गुरुजी आपने सालभर पहले भविष्यवाणी की थी कि तुम मोदी व शाह के लिए हनुमान का काम करोगे। देखो, आपने घोषणा की थी और मैं बंगाल में ममता की लंका में आग लगाकर आ गया हूं। आप आगे का मार्ग बताएं, मैं क्या करूं?
इस पर आचार्य ऋषभचंद्र का कहना था कि जब समय आएगा, तब आगे बताएंगे। इसके बाद विजयवर्गीय के लिए आचार्य ने करीब एक घंटे तक विशेष पूजा-अर्चना भी की। बताते हैं कि उस दौरान वहां मौजूद सभी लोगों को रवाना कर दिया गया था। बंद कमरे में आचार्य ने विशेष पूजा-अर्चना करवाई, जो एक घंटे तक चली। उन्होंने आशीर्वाद स्वरूप कैलाश को पन्ना रत्न के गणेशजी भेंट किए।
नगर निगम अधिकारियों की बल्ले से पिटाई करने वाले बेटे विधायक आकाश विजयवर्गीय के समर्थन में खुलकर सामने आना कैलाश को भारी पड़ गया था। संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट बोल दिया था कि ऐसे विधायक को पार्टी से बाहर निकाल दिया जाए, चाहे वह किसी भी नेता का बेटा क्यों न हो। उसके बाद से विजयवर्गीय की राजनीति की रफ्तार धीमी हो गई थी, जबकि लोकसभा चुनाव में बंगाल से १७ सीटें जिताने के बाद वे अहम् किरदार में थे।
यहां तक कि वे मध्यप्रदेश सरकार गिराकर मुख्यमंत्री बनने के भी सपने देख रहे थे। वे कल मोहनखेड़ा तीर्थ के आचार्य ऋषभचंद्र सूरीश्वर महाराज के दर्शन करने पहुंचे थे। पिछले कुछ दिनों से आचार्य का चातुर्मास तिलक नगर साईंनाथ कॉलोनी में हो रहा है। उनसे मिलने विजयवर्गीय पहुंचे। कपिल जैन, आनंदी लाल आंबोर, शैलेष जैन, गोलू सकलेचा, पीयूष जैन व अनिल मेहता ने स्वागत किया।

Hindi News / Indore / आचार्य ऋषभचंद्र सूरीश्वर से बोले कैलाश  –  मैं ममता की लंका में आग लगा आया

ट्रेंडिंग वीडियो