बता दें कि, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर भाजपा कार्यकर्ता पूरे दमखम के साथ हमलावर हैं। जगह-जगह विरोध प्रदर्शन जारी हैं। लेकिन, श्री राम के मुद्दे पर चुनावी मैदान में जीत दर्ज करने उतरी बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूदा घटनाक्रम से इतने आक्रोशित हैं कि उन्होंने जीतू पटवारी के साथ पोस्टर में लगी श्रीराम की तस्वीर तक फाड़ डाली। इतना ही नहीं, विरोध कर रही एक महिला कार्यकर्ता तो उस होर्डिंग को अपने पैरों तले रौंदती हुई भी नजर आई। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे कांग्रेस द्वारा पोस्ट किया जा रहा है। वहीं, कांग्रेस इस घटनाक्रम को धर्म का अपमान ठहराते हुए भाजपा को कटघरें में खड़ा कर रही है।
यह भी पढ़ें- Jitu Patwari Statement Support : जीतू पटवारी के समर्थन में आए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव, इमरती देवी के लिए कही बड़ी बात इस घटनाक्रम को कांग्रेस ने बताया धर्म का अपमान
विरोध प्रदर्शन से जुड़ा एक वीडियो मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया सलाहकार के.के मिश्रा ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है। साथ ही उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा- ‘क्या ये महिलाओं, सनातनी संस्कृति, धर्म, प्रभुश्री राम के प्रति आस्था और सम्मान हैं ? के.के ने लिखा कि, ‘यह है भाजपाई विचारधारा की असली रामभक्ति…!! प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा आदरणीय भाभी इमारती देवी को लेकर कही गई कथित टिप्पणी, जिसपर वो अपना न केवल स्पष्टीकरण दे चुके, बल्कि खेद भी व्यक्त कर चुके हैं। इसको लेकर भाजपा घिनौना राजनैतिक खेल खेल रही है।’
उन्होंने आगे लिखा कि, ‘इंदौर में इस मुद्दे पर भाजपा महिला मोर्चे की बहनों ने जीतू पटवारी के निज निवास पर प्रायोजित प्रदर्शन किया। हमें कोई आपत्ति नहीं ये उनका संवैधानिक अधिकार है। किंतु सनातनियों की पैरोकार बहनों ने जिस तरह वहां मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के लगे होर्डिंग को बलात् उखाड़ कर अपने पैरों तले रौंदा है। क्या ये महिलाओं, सनातनी संस्कृति, धर्म, प्रभुश्री राम के प्रति आस्था और सम्मान हैं ? अंधभक्तों की जमात और फ़र्ज़ी रामभक्तों का कुनबा प्रभु के इस घोर अपमान पर कुछ कहेगा, उनका हिंदुत्व जागेगा या नहीं…।’
यह भी पढ़ें- Shivraj Singh chouhan angry: शिवराज सिंह चौहान के भाषण के बीच TI ने बंद कर दिया माइक, मच गया बवाल, देखें वीडियो कई कांग्रेसी शेयर कर रहे वीडियो
श्री राम के अपमान से जुड़ा वीडियो सामने आने के बाद लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के बीच एक बार फिर मध्य प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। एक ओर बीजेपी महिला सम्मान को लेकर जीतू पटवारी को घेरने में जुटी है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी बीजेपी पर धर्म के अपमान का आरोप लगाते हुए इसे मुद्दा बनाकर प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। सिर्फ के.के मिश्रा ही नहीं, बल्कि कई कांग्रेसी नेताओं ने इंदौर में जीतू पटवारी के बंगले पर बीजेपी महिला मोर्चा द्वारा किए घेराव के दौरान प्रदर्शन के विवादित घटनाक्रम का वीडियो शेयर करना शुरु कर दिया है। साथ ही, श्री राम और हनुमान के अपमान की बात कही जा रही है।
भाजपा का पलटवार
वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता सतेंद्र जैन ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस को सनातन धर्म का विरोधी पार्टी बताया है। उन्होंने कहा कि जानबूझकर धर्म का अपमान करने का काम सिर्फ ये ही करते हैं। पटवारी और पूरी कांग्रेस महिला विरोधी है। इसलिए प्रदर्शन होना उचित भी है। वहीं, बीजेपी ने धर्म और महिला सम्मान के लिए जो किया, वो सबके सामने हैं। उन्होंने कहा कि जब तक जीतू पटवारी सार्वजनिक माफी नहीं मांग लेते तबतक प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन भी जारी रहेंगे।