scriptIndian Railway : सफर करने जा रहे तो जान लें, 18 दिन कैंसिल रहेगी ये एक्सप्रेस ट्रेन | Jaipur and Jodhpur Express will remain canceled for 18 days | Patrika News
इंदौर

Indian Railway : सफर करने जा रहे तो जान लें, 18 दिन कैंसिल रहेगी ये एक्सप्रेस ट्रेन

जयपुर व जोधपुर एक्सप्रेस 18 दिन रहेगी निरस्त, इस माह आएगी दिक्कत

इंदौरDec 01, 2023 / 12:42 pm

Astha Awasthi

647a4031c6c381b9300b738dfb67c8ac.jpg

Indian Railway

भोपाल। दिसंबर के महीने में जयपुर भोपाल और जोधपुर एक्सप्रेस अलग अलग तारीखों पर निरस्त की गई है। उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल के फुलेरा-डेगाना जंक्शन रेल खंड पर फुलेरा-गोविंदी मारवाड़ स्टेशनों के फुलेरा यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य किये जाना है। जिसके चलते रेलवे ने 4 ट्रेनें निरस्त और 2 ट्रेनों को आंशिक निरस्त करने का निर्णय लिया है।

-14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 9 से 27 दिसंबर तक (19 ट्रिप) तथा 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 10 से 28 दिसंबर तक (19 ट्रिप) निरस्त रहेगी।

-19711 जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस 27 दिसंबर को तथा 19712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस 28 दिसंबर को एक-एक ट्रिप निरस्त रहेगी।

-12181 जबलपुर -अजमेर दयोदय एक्सप्रेस 23 से 26 दिसंबर तक (4 ट्रिप) जबलपुर-कोटा के मध्य चलेगी तथा कोटा-अजमेर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

-12182 अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस 24 से 27 दिसंबर तक (4 ट्रिप) कोटा-जबलपुर के मध्य चलेगी तथा अजमेर-कोटा के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

निरस्त की जाने वाली गाड़ियां

● 01025 दादर-बलिया एक्सप्रेस स्पेशल 5 जनवरी तक और 01026 बलिया-दादर एक्सप्रेस स्पेशल7 जनवरी तक।

● 01027 दादर-गोरखपुर स्पेशल 7 जनवरी तक तथा 01028 गोरखपुर-दादर स्पेशल9 जनवरी तक।
● 07651 जालना-छपरा एक्स.स्पेशल 3 जनवरी तक तथा 07652 छपरा-जालना एक्स.स्पेशल 1 दिसंबर से 5 जनवरी तक।

● 09525 ओखा-नाहरलगुन एक्सप्रेस स्पेशल 2 जनवरी तक, 09526 स्पेशल 2 दिसंबर से 6 जनवरी तक।

Hindi News / Indore / Indian Railway : सफर करने जा रहे तो जान लें, 18 दिन कैंसिल रहेगी ये एक्सप्रेस ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो