इंदौर

IRCTC ने बदली टिकट रिजर्वेशन की व्यवस्था, अब ऐसे होगा टिकट

अब टिकट करने से पहले आईआरसीटी खाते का कराना होगा वैरिफिकेशन, कोरोना काल में निष्क्रिय हो चुके है कई अकाउंट

इंदौरFeb 16, 2022 / 03:23 pm

Hitendra Sharma

इंदौर. कोरोना संक्रमण (corona infection) कम होने के साथ ही अब लोग सफर करने लगे हैं। ऐसे में रेल से सफर करना लोगों की पहली पसंद होता है। रेलवे से सफर (travel by railway) के लिए सबसे ज्यादा टिकट मोबाइल एप या बेवसाइट के जरिए ही किए जाते हैं। लेकिन अगर पिछले दो साल से आपने कोई रेल टिकट नहीं किया तो अब कहीं जाने की तैयारी से पहले अपना IRCTC का खाता खोल कर देख लें। आईआऱसीटीसी ने अब रेल टिकट रिजर्वेशन (train ticket reservation ) की व्यवस्था में बदलाब कर दिया है।

अगर आप ट्रेन से सफर करने के लिए ऑनलाइन टिकट (online train ticket) लेते हैं, तो टिकट बुकिंग के नियम में बदलाव की जानकारी लेना जरूरी है। आइआरसीटीसी से ऑनलाइन टिकट खरीदने वालों के लिए अब नया नियम लागू किया गया है, जिसमें अब आपको टिकट बुक करने से पहले मोबाइल नंबर और ईमेल का वेरिफिकेशन कराना होगा इसके बाद ही आप टिकट बुक कर सकेंगे।

दरअसल कोरोना संक्रमण की वजह से लंबे समय से टिकट बुक नहीं करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने नए नियम बनाए हैं। ऐसे लोगों को आइआरसीटीसी के पोर्टल से टिकट खरीदने के लिए पहले उन्हें अपने मोबाइल नंबर और ईमेल को वेरिफाई करना होगा इसके बाद ही टिकट मिलेगी।

हालांकि नियमित टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को इस प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा। टिकट के लिए यात्री इस पोर्टल पर लॉगइन और पासवर्ड बनाते हैं, इसके बाद ही ऑनलाइन बुकिंग का लाभ उठाते हैं। इसलिए ईमेल और मोबाइल नंबर बेरफाई होने पर ही टिकट बुक हो पा रहे हैं।

इसलिए बनाए गए नियम
कोरोना कहर के कम होते ही ट्रेनें पटरी पर दौड़ने लगी हैं, ऐसे में टिकट की बिक्री भी बढ़ गई है। कोरोना संक्रमण की पहली व दूसरी लहर व उसके पूर्व से पोर्टल पर जो अकाउंट निष्क्रिय थे उसे सुनिश्चित करने के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू की गई है।

ऐसे होता है सत्यापन
जब आप आइआरसीटीसी पोर्टल पर लॉगइन करेंगे तो वेरिफिकेशन विंडों खुलती है। इसपर पहले से रजिस्टर्ड ईमेल और मोबाइल नंबर डालना होता है, वेरिफिकेशन का ऑप्शन चुनने के बाद ओटीपी भेजा जाता है, जो ईमेल व मोबाइल पर जाता ओटीपी डालने के बाद ही टिकट बुक की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सकता है।

Hindi News / Indore / IRCTC ने बदली टिकट रिजर्वेशन की व्यवस्था, अब ऐसे होगा टिकट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.