इंदौर

गाड़ी की कीमत के बराबर का बना चालान

गाड़ी की कीमत के बराबर का बना चालान, 38 बार तोड़ा सिग्नल, 19 हजार का जुर्माना, पुलिस ने जŽब्त किया वाहन

इंदौरJun 03, 2022 / 11:07 am

Rahul Dave

गाड़ी की कीमत के बराबर का बना चालान

इंदौर। वाहन चालकों की लापरवाही अब उनकी जेब पर भारी पड ̧ रही है। कल चैकिंग में ऐसी ही दो मामले सामने आए। स्कूटर चालकों ने दर्जनों बार सिग्नल जंप किए, जिसका जब चालान आया को लगभग गाड़ी की कीमत के बराबर की रकम आ गई। एक वाहन चालक ने तो चालान भर दिया, लेकिन दूसरे की गाडी जब्त कर ली गई। रेड लाइट उल्लंघन की एक और नई गलती स्कूटी चालक को पड़ गई भारी, अब 19 हजार रुपए भरने पड़ेंगे।

पहला मामला रसोमा चौराहे का है। यहां पर पुलिस की टीम कार्रवाई कर रही थी। इस पर रेड लाइट का उल्लंघन करने पर स्कूटर (एमपी 09-एसयू-5237) रोका गया। इस वाहन के पहले के चालान की जानकारी निकाली गई तो 38 बार रेड लाइट का उल्लंघन पाया गया। इससा समन शुल्क 19 हजार रुपए के लगभग निकला। चालानों की कीमत तो स्कूटर की कीमत के लगभग हो गई थी। वाहन चालक ने इतनी रकम एक साथ भरने में अर्समथता जताई। इस पर गाड़ी को जŽब्त थाने पर खड़ी करा दी। दूसरी गाड़ी ने भरा 14 हजार का चालान कृषि कॉलेज चौराहे सूबेदार काजिम हुसैन रिजवी और उनकी टीम ड्यूटी कर रही थी। इसी दौरान स्कूटर (एमपी 09-एसवाय-7952) को रोका गया। वह सिग्नल जंप करके भाग रहा था। इस पर पहले के लंबित ई-चालानों की जानकारी लेने पर पता चला कि इस गाड़ी ने 28 बार रेड लाइट का उल्लंघन किया है। जब वाहन चालक को बताया तो उसने अपनी गलती मान ली। उनका कहना था कि लड़के गाड़ी चलाते हैं। कई
बार जल्दबाजी में वह सिग्नल तोड ̧देते हैं। हो सकता है कि उसने भी सिग्नल जंप किए गए हों । उन्होंने चालान की पूरी रकम 14 हजार रुपए जमा करवा दिए। जहा ́ कैमरे नही ́ वहां कार्रवाई डीसीपी महेशचंद्र जैन ने फोर्स को आदेश दिया है कि जहां पर आरएलवीडी कैमरे नही ́ लगे हैं। वहां पर वाहन चालक …यादा लापरवाही करते देखे जा रहे हैं। इसी के चलते ऐसे चौराहों पर विशेष चै ̈कग की जाए। इसके आदेश के बाद कल शहर के ऐसे ही चौराहों पर चै ̈कग की गई।

Hindi News / Indore / गाड़ी की कीमत के बराबर का बना चालान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.