इंदौर

MPPSC की 31 भर्ती परीक्षाओं के इंटरव्यू का शेड्यूल जारी

mppsc exam: मप्र लोकसेवा आयोग की मुख्य परीक्षा के परिणाम आने के बाद महीनों से इंटरव्यू का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है। पीएससी ने 31 भर्ती परीक्षा के होने वाले साक्षात्कारों का शेड्यूल जारी कर दिया है।

इंदौरSep 07, 2024 / 08:06 am

Manish Gite

mppsc exam 2024 interview date: मप्र लोकसेवा आयोग की मुख्य परीक्षा के परिणाम आने के बाद महीनों से इंटरव्यू का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है। एमपीपीएससी ने 31 भर्ती परीक्षा के होने वाले साक्षात्कारों का शेड्यूल जारी कर दिया है।
आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा-2022, दिसंबर 2024 में आयोजित की थी, जिसके इंटरव्यू मार्च-अप्रेल-2025 में लिए जाएंगे। इसके अलावा राज्य वन सेवा, व्याख्याता, बीमा चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य पदों पर भी इंटरव्यू के बाद भर्ती की जाएगी। आयोग के अधिकारियों के मुताबिक कुछ इंटरव्यू की तारीख तय कर दी है, वहीं कुछ की बाकी है। जल्द ही इनकी तारीख भी तय कर दी जाएगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Indore / MPPSC की 31 भर्ती परीक्षाओं के इंटरव्यू का शेड्यूल जारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.