ये है घटना…
घटना इंदौर शहर के नेहरू नगर इलाके की है जहां रहने वाले दीपक जाधव की चार वर्षीय मासूम बेटी रिया को 10 दिन पहले गंभीर रुप से झुलसने के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस को परिजन ने बताया है वो घटना वाले दिन ही अहमदाबाद से ही इंदौर लौटे थे और दीपक की पत्नी ने रिया को नहलाने के लिए गर्म पानी किया था। उबलता हुआ पानी पत्नी ने एक पानी के टब में डाल दिया था और ठंडा पानी लेने के लिए गई थी लेकिन इसी दौरान खेलते खेलते रिया गर्म पानी के टब में बैठ गई थी।
नर्मदा नदी में डूबीं 4 जिंदगियां, पिकनिक मनाने पहुंचे थे 6 दोस्त
रिया की चीख पुकार सुनकर तुरंत मां दौड़कर उसकी पास पहुंची और उसे गर्म पानी के टब से बाहर निकाला। पानी इतना गर्म था कि महज कुछ ही मिनिटों में रिया का कोमल शरीर बुरी तरह झुलस गया था। जिसे परिजन तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे थे और वहां उसका इलाज किया जा रहा था। इलाज के दौरान शनिवार रात को रिया की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रिया के पिता दीपक जाधव दुकान संचालक है। उनकी दो बेटियां हैं। रिया छोटी बेटी थी। रविवार को MIG पुलिस ने रिया का पोस्टमार्टम कराया है।
देखें वीडियो- किले से गिरा युवक पेड़ पर अटका