इंदौर

मां ठंडा पानी लाती इससे पहले ही खौलते पानी के टब में बैठ गई मासूम, अस्पताल में मौत

10 दिन तक चले इलाज के बाद भी नहीं बचाई जा सकी 4 साल की बच्ची रिया की जान…

इंदौरMar 06, 2022 / 07:28 pm

Shailendra Sharma

इंदौर. इंदौर में मां की एक छोटी सी चूक के कारण मासूम बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना शहर के नेहरू नगर इलाके की है जहां 10 दिन पहले गर्म पानी से झुलसने के बाद अस्पताल में भर्ती कराई गई 4 वर्षीय मासूम बच्ची रिया की शनिवार की रात मौत हो गई। बता दें कि बच्ची रिया को नहलाने के लिए मां ने पानी गर्म किया था और जब तक मां गर्म पानी में मिलाने के लिए ठंडा पानी लाती तब तक रिया गर्म पानी के टब में बैठ गई थी। जिससे वो गंभीर रुप से झुलस गई थी।

 

ये है घटना…
घटना इंदौर शहर के नेहरू नगर इलाके की है जहां रहने वाले दीपक जाधव की चार वर्षीय मासूम बेटी रिया को 10 दिन पहले गंभीर रुप से झुलसने के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस को परिजन ने बताया है वो घटना वाले दिन ही अहमदाबाद से ही इंदौर लौटे थे और दीपक की पत्नी ने रिया को नहलाने के लिए गर्म पानी किया था। उबलता हुआ पानी पत्नी ने एक पानी के टब में डाल दिया था और ठंडा पानी लेने के लिए गई थी लेकिन इसी दौरान खेलते खेलते रिया गर्म पानी के टब में बैठ गई थी।

 

यह भी पढ़ें

नर्मदा नदी में डूबीं 4 जिंदगियां, पिकनिक मनाने पहुंचे थे 6 दोस्त


रिया की चीख पुकार सुनकर तुरंत मां दौड़कर उसकी पास पहुंची और उसे गर्म पानी के टब से बाहर निकाला। पानी इतना गर्म था कि महज कुछ ही मिनिटों में रिया का कोमल शरीर बुरी तरह झुलस गया था। जिसे परिजन तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे थे और वहां उसका इलाज किया जा रहा था। इलाज के दौरान शनिवार रात को रिया की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रिया के पिता दीपक जाधव दुकान संचालक है। उनकी दो बेटियां हैं। रिया छोटी बेटी थी। रविवार को MIG पुलिस ने रिया का पोस्टमार्टम कराया है।

देखें वीडियो- किले से गिरा युवक पेड़ पर अटका

Hindi News / Indore / मां ठंडा पानी लाती इससे पहले ही खौलते पानी के टब में बैठ गई मासूम, अस्पताल में मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.